दिवाली का त्योहार मना रहे हिंदुओं पर कनाडा में पथराव

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कनाडा में दिवाली का त्योहार मना रहे हिंदुओं पर कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने पथराव कर दिया। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि पथराव करने वालों को पुलिस पीछे खदेड़ रही है।

बताया जा रहा है यह घटना कनाडा के ब्रैम्पटन की है जहां कुछ खालिस्तानी समर्थक पथराव करते देखे जा रहे हैं। ब्रैम्पटन में माल्टन स्थित क्षेत्र में यह घटना हुई जिसकी काफी निंदा की जा रही है। कनाडा में कई भारतीय लोग रहते हैं जो दिवाली का त्योहार मनाने के लिए इकट्ठा हुए। इसमें कुछ छात्र भी हैं जो भारत नहीं आ पाए जिसके चलते ये सभी मिलकर पटाखें छोड़ने के साथ मिठाईयां खा रहे थे। कुछ ही देर में खालिस्तान का झंडा लेकर आए कुछ लोगों ने इनपर पथराव शुरू कर दिया। घटना को देखते हुए कनाडा पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ा। पथराव के चलते कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। आपको बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ समय पहले खालिस्तानी आतंकवादी हरदीपसिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने संबंधी बयान दिया था जिसके बाद भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हो गए हैं। दोनों ही देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को बुला लिया है।

आपको बता दें कनाडा की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। एक तरफ वहां नशे को लेकर गैंगवार बढ़ता जा रहा है वहीं खालिस्तान समर्थकों पर भी ट्रूडो सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रही है। एक बड़ी समस्या और देखी जा रही है जिसमें सीरिया और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों का यहां वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। इन शरणार्थियों को कनाडा सरकार जहां एक तरफ रहने की सुविधा दे रही है वहीं खर्च के लिए कुछ पैसा भी देती है। कुछ शरणार्थी तो कनाडा के लोगों को भी धमकाते देखे गए हैं जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। इन शरणार्थियों में से कुछ नशा करते हैं जो चोरी करने के लिए घरों में या दुकानों में भी घुस रहे हैं। माना जा रहा है कुछ आईएसआईएस के आतंकी भी यहां अपनी फरारी काट रहे हैं। कहा जा रहा है यहां ये लोग अपना नेटवर्क मजबूत करना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में अमेरिका से बदला ले सके।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page