कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए बनाया गाना…आप भी सुनें

कैंसर के इन 10 लक्षणों पर ध्यान दें

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कैंसर की बीमारी आज भी खतरनाक है जिसके एक स्टेज विशेष में पहुंचने के बाद मरीज को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जल्दी यह बीमारी पकड़ में नहीं आई तो व्यक्ति के सामने मुश्किले खड़ी हो जाती है। लोग इस बीमारी को गंभीरता से लें इसलिए इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह जागरूकता कैंसर बीमारी से बचाव के लिए है जिसके लिए संदेश को गाने में पुरोकर जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो भी यह गाना सुन रहा है वह इसकी सराहना जरूर कर रहा है।

कैंसर के मरीजों के साथ पिछले कई सालों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले इंदौर कैंसर फाउंडेशन ने इस गाने को बनाया है। डॉ. दिगपाल धारकर ने खुद इसके बोल लिखे हैं। इस गाने को लेकर डॉ. दिगपाल धारकर ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया गायक कपिल पुरोहित हैं जबकि समन्वय विजय वशिष्ट ने किया। जब डॉ. धारकर से पूछा गया कि कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर प्रेरणा कहां से मिली तो उनका कहना था आकाशवाणी पर प्रतिदिन रामचरित मानस का प्रसारण होता है। वह सुनकर मुझे प्रेरणा मिली। इसके अलावा बिजली बचाने को लेकर सरकार ने एक जागरूकता गीत तैयार किया था जिसमें बच्चे अपने माता-पिता को जागरूक करते हैं। वह गीत मुझे काफी अच्छा लगता था और बस उसी तर्ज पर कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर भी हमने यह गीत तैयार किया।

इस गाने को लेकर इंदौर कैंसर फाउंडेशन से कई वर्षों से जुड़े गोपाल मारवाल बताते हैं यह एक शानदार प्रस्तुती है। इसे जन-जन तक फैलाना एक सामूहिक जिम्मेदारी है। मेरे पिता पं. गोविंदराम मारवाल इंदौर कैंसर फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी रहे हैं। वर्तमान में मेरे बड़े भाई गौतम मारवाल ट्रस्ट में है। यह ट्रस्ट करीब 25 साल पहले बना था और अभी तक इसने कई मरीजों की मदद की है। हमारा मुख्य ध्येय ही कैंसर पीडि़त मरीजों की मदद करना है और लोगो को कैंसर की चपेट में आने से बचाना है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page