कैप्टन अमरिंदर व मंत्रिमंडल का इस्तीफा, पार्टी से हैं नाराज, सिद्धू या सुनील में से कोई हो सकता है सीएम


विहान हिंदुस्तान न्यूज


आखिरकार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना ही पड़ा। शनिवार शाम उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा राजभवन को सौंप दिया। कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान के प्रति भी अपनी नाराजगी जताई है। हालांकि अब कांग्रेस किस चेहरे को मैदान में उतारेगी यह देखना होगा। नवजोतसिंह सिद्ध के साथ सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे है।


कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया था। इनके पीछे पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्ध को बताया जा रहा है। कुछ ही दिन में यह तीसरी बार बगावत का बिगुल कैप्टन के खिलाफ फूंका गया है। पिछली दो बार तो कांग्रेस आलाकमान ने अमरिंदरसिंह का साथ दिया लेकिन इस बार बगैर कैप्टन की सहमति के विधायक दल की बैठक बुला ली गई। इस बात से कैप्टन अमरिंदर खासे नाराज दिखे। उनका कहना है जब आलाकमान ने मुझपर भरोसा ही नहीं किया तो मैं भी पद पर क्यों रहूं। हालांकि कैप्टन ने यह बात भी कही कि फिलहाल वे कांग्रेस के साथ हैं लेकिन आगे क्या होता है वह कह नहीं सकते। उधर, दूसरी तरफ सिद्ध व उनके समर्थक कैप्टन के इस्तीफे से खुश हैं। बताया जाता है सिद्ध अगले दो-तीन दिन में दिल्ली जाकर सोनिया गांधी व राहुल गांधी से बात पंजाब को लेकर चर्चा करेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page