सीसीपीए ने कहा, सेंसोडाइन और नापतौल के विज्ञापनों को बंद करने के लिए कहा

विहान हिंद्स्तान न्यूज
टेलीविजन पर टूथपेस्ट ब्रांड सेंसोडाइन के एक विज्ञापन को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ग्राहकों के लिए गुमराह करने वाला बताया है और उसे तुरंत बंद करने के आदेश दिए हैं। इस विज्ञापन में दावा किया जाता है कि यह टूथपेस्ट सेंसिटिव दांतों के लिए सबसे अच्छा है और कुछ ही सेकंड में अपना काम शुरू कर देता है।
सीसीपीए ने साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म नापतौल के खिलाफ आदेश पारित किया है। उस पर भी भ्रामक विज्ञापन दिखाने को दोषी करार देते हुए 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सीसीपीए ने इन कंपनियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। दोनों कंपनियों की दलीलें सुनने के बाद उनके खिलाफ आदेश दिया। सेंसोडाइन ग्लेक्सो स्मिथ क्लाइन का टूथपेस्ट ब्रांड है। अथारिटी ने नापतौल को सेट ऑफ 2 गोल्ड ज्वैलरी, मैग्नेटिक नी सपोर्ट और एक्यूप्रेशर योगा स्लिपर्स के विज्ञापनों को बंद करने के लिए कहा है। सीसीपीए ने सेंसोडाइन के उन विज्ञापनों को तुरंत बंद करने को कहा है जिसमें इसे विदेशी डेंटिस्ट उसका समर्थन कर रहे हैं। सीसीपीए ने कहा कि देश में डेंटिस्ट्स के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक वे किसी प्रोडक्ट या दवा का प्रचार नहीं कर सकते हैं। कंपनी अपने विज्ञापनों में विदेशी डॉक्टरों को दिखाकर कानून को धता बता रही है। सीसीपीए ने साथ ही डायरेक्टर जनरल (इनवेस्टिगेशन) से इन विज्ञापनों में किए गए दावों की जांच करने को कहा है। साथ ही कंपनी को 15 दिन के भीतर इसके सपोर्ट में दस्तावेज देने को कहा गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page