पैसा रूका डीईओ के यहां से, कुर्की हुई सीईओ के यहां

सीईओ कार्यालय में खड़ी डीईओ की गाड़ी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

एक खेल प्रतियोगिता में टेंट, भोजन व अन्य मामलों का बिल नहीं चुकाना जिला पंचायत सीईओ कार्यालय को भारी पड़ गया। असल में यह खेल प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय के माध्यम से आयोजित कराई गई थी जिसमें टेंट, भोजन व अन्य कार्यों पर खर्च 24 लाख रुपये आया था। यह राशि चुकता नहीं होने पर न्यायालय से कुर्की आई। न्यायालय से आए कर्मचारियों ने जिला पंचायत सीईओ के यहां कुर्की की। मौके पर डीईओ मंगलेश व्यास पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार साल 2017-18 में एक खेल प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला खेल विभाग ने कराई थी हालांकि उस दौरान डीईओ के पद पर मंगलेश व्यास नहीं थे। इस पर टेंट, भोजन व अन्य खर्च को लेकर कुछ विवाद आ गया था जिससे इसका पेमेंट नहीं हो सका। 24 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जब नहीं मिली तो फरियादी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हाल ही में उसके पक्ष में जब फैसला हुआ लेकिन तब भी राशि उसे नहीं मिली। यही कारण रहा कि न्यायालय ने जिला पंचायत सीईओ के यहां कुर्की की। कुर्की के तहत जिला पंचायत कार्यालय के फर्नीचर आदि को कुर्क करना बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने के समय जिला पंचायत सीईओ वंदन शर्मा ने डीईओ मंगलेश व्यास व खेल अधिकारी घनश्याम करोले को तलब किया है। डीईओ व खेल अधिकारी फिलहाल सीईओ के कक्ष में है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब राशि डीईओ के यहां रूकी तो सीईओ के यहां कुर्की क्यों हुई हालांकि इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page