तिलक मिटवाने और कलावा हटवाने पर विवाद, निशाने पर मुस्लिम शिक्षक

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर के चमेलीदेवी पब्लिक स्कूल में आज बड़ा विवाद हो गया। केसरबाग स्थित इस स्कूल में कुछ पेरेंड्स व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और हनुमान चालिसा का पाठ करने लगे। इनकी शिकायत थी कि स्कूल में बच्चे टीका लगाकर जाते हैं तो टीका मिटवा दिया जाता है और हाथ का कलावा भी काटकर फेंक दिया जाता है। कलावा फेंकने के लिए डस्टबीन का उपयोग किया जाता है। पूरे मामले में मुस्लिम टीचर मुश्ताक इनके निशाने पर बताया जाता है।

बुधवार को काफी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व पालक स्कूल पहुंचे। इन लोगों की नाराजगी यह थी कि मुश्ताक सर उनके बच्चों के माथे से तिलक हटवा देते हैं और कलावा काटकर डस्टबीन में फिकवा देते हैं। इसके अलावा तुलसी माला या नजर से बचने के धागे भी नहीं पहनने दिए जाते हैं। पालकों की शिकायत यह भी है कि असेंबली हॉल में लगे कैमरे भी बंद करवा दिए जाते हैं ताकि वहां होने वाले अनाउंसमेंट की रिकॉर्डिंग ही न रहे। बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ जब कुछ बच्चों के टीके मिटवाएं तो उन्होंने इसका विरोध किया। बात बढ़ते हुए पहले पालकों तक फिर हिंदू संगठन तक पहुंची। बड़ी मात्रा में जुलूस बनाकर ये सभी स्कूल पहुंचे लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो ये स्कूल परिसर के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करने बैठ गए। पूरे मामले में मुश्ताक सर के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करवाने और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की बात हुई। विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम के पास अभी चमेलीदेवी पब्लिक स्कूल का पक्ष नहीं आया है। जैसे ही स्कूल अपनी बात रखता है उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

स्कूल परिसर के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करते पालक व कार्यकर्ता

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page