चन्नी के सीएम बनने के बाद ‘टोटको’ से चलेगा पंजाब!


विहान हिंदुस्तान न्यूज


चरणजीतसिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की सोमवार को शपथ ली। वे राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं। चन्नी ने अपने राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ाने या कई अन्य फैसलों के लिए अधिकांश टोटको का सहारा लिया है। वे अपने टोटको के लिए खासे प्रसिद्ध है। हाथी पर बैठकर घूमना हो, सड़क की दिशा बदलना हो या सिक्का उछालकर फैसला करना हो ऐसे मामले में चन्नी अन्य कई राजनेताओं से कहीं आगे हैं। कहा जा रहा है चन्नी के सीएम बनने के बाद अब पंजाब टोटको के सहारे ज्यादा चलेगा।


चन्नी के टोटको की फेहरिस्त तो काफी लंबी है लेकिन हम आपको कुछ खास बाते उनके द्वारा किए गए टोटको को लेकर बता रहे हैं। दिसंबर 2017 में जब चन्नी तकनीकी शिक्षा मंत्री थे तब मोहाली स्थित उनके बंगले के आसपास रहने वाले लोग सुबह उठकर चौंक गए। चन्नी के बंगले में एक हाथी खड़ा था। कुछ देर बाद चन्नी बंगले से बाहर आए और हाथी की सवारी करने लगे। उनके करीबियों ने बताया चन्नी को ज्योतिष ने राजनीतिक कैरियर आगे बढ़ाने के लिए हाथी की सवारी करने के लिए कहा है। तब यह मामला काफी वायरल भी हुआ था। हालांकि चन्नी आज पंजाब के सीएम बन गए हैं जिससे उनके करीबी यह कह रहे हैं हाथी का टोटका सफल रहा। इससे पहले चन्नी तब सुर्खियों में आए थे जब कांग्रेस की नई-नई सरकार बनी थी और चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में चन्नी ने अपने बंगले का रास्ता बदलने के लिए ग्रीन बेल्ट ही उखड़वा दिया था। चन्नी को वास्तुविद ने कहा आपके बंगले में घुसने का रास्ता पूर्व दिशा से होना चाहिए। पूर्व दिशा में ग्रीन बेल्ट था। चन्नी ने सरकार का जोर बताकर ग्रीन बेल्ट को खोदकर वहां सड़क का निर्माण करा दिया। हालांकि यह मामला इतना उछला की सरकार को फिर से यह सड़क बंद करना पड़ी। सिक्का उछालने का एक मामला हम आपको बताते हैं जो वर्ष 2018 का है। चन्नी के सामने पॉलिटेक्नीक में लेक्चरर्स के स्टेशन अलॉटमेंट के दो उम्मीदवार थे। इनका फैसला चन्नी ने सिक्का उछालकर किया। सिक्का उछालकर फैसला करने का बाकायदा वीडियो बना जो खूब वायरल भी हुआ था। चन्नी की इस हरकत को लेकर भाजपा ने खूब हंसी उड़ाई थी।


ज्योतिष हुए सक्रिय
बताया जाता है कल जब चन्नी का नाम सामने आया तो उनसे जुड़े पुराने ज्योतिष व वास्तुविद काफी सक्रिय हो गए। वे चन्नी से मिलने के लिए समय ले रहे हैं जिसमें से कुछ को तो चन्नी ने स्वयं ही बुलावा भेजा है। कहा जा रहा है पंजाब में कौन से काम कब होंगे यह चन्नी के ज्योतिष फैसला करेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page