पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 6 चीनी नागरिकों की मौत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें 6 चीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के शांगला में उस समय हुआ जब चीनी इंजीनियरों व कर्मचारियों का एक काफिला अपने कैंप में लौट रहा था। इस हमले के बाद चीन भड़क उठा है। बताते है उसने अपनी सेना भेजकर अपने नागरिकों की सुरक्षा की बात तक कर डाली है। यदि ऐसा होता है तो पाकिस्तान में चीन का विरोध और बढ़ जाएगा।

पाकिस्तानी सेना से घिरे इस काफिले में इंजीनियरों की कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी जिसमें विस्फोटक भरा था। विस्फोट होने के साथ ही चीनी लोगों की कार खाई में जा गिरी। जो जानकारी सामने आ रही है उसमें पांच विदेशी इंजीनियरों व उनके ड्राइवर की मौत हो गई है। यह जानकारी भी आ रही है कि हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। यह हमला इस्लामाबाद के समीप कोहिस्तान जाने के दौरान हुआ है। चीनी इंजीनियर दासू में अपने कैंप की तरफ जा रहे थे। आपको बता दें पहले भी (2021 में) यहां चीनी नागरिकों की एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 9 चीनी नागरिकों सहित 13 लोग मारे गए थे। चीन के इंजीनियर चीन-पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं। इस कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान में काफी विरोध हो रहा है। वैसे चीन का ही अधिकांश पाकिस्तान में विरोध हो रहा है। 20 मार्च को ही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने ग्वादर पोर्ट पर निशाना बनाया था।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page