चूड़ीवाले पर पास्को एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई


विहान हिंदुस्तान न्यूज
इंदौर में चूड़ीवाले को भीड़ द्वारा पीटे जाने को लेकर बवाल मच गया है। यह चूड़ीवाला मुस्लिम धर्म का था। यह विवाद राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। पुलिस ने इस चूड़ीवाले के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया है जिसपर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है।
मामला 22 अगस्त का है जब बाणगंगा थाना क्षेत्र में आने वाले गोविंद नगर में उक्त चूड़ीवाला दोपहर 2 बजे के करीब पहुंचा। बताया जाता है चूड़ीवाले ने वहां अपना नाम गोलू पिता मोहनसिंह बताया जबकि उसके पास मिले दस्तावेजों में इस शख्स का नाम अलग लिखा सामने आया। इसके पास से तीन आईडी कार्ड मिले जिसमें एक में असलम और दूसरे पर तस्लीम पिता मोहरअली नाम लिखा था। उसके पास एक अधजला वोटर आईडी कार्ड मिला जिसपर उसके पिता का नाम मोहनसिंह लिखा था। इस युवक के खिलाफ क्षेत्र की एक कक्षा छठवीं की लड़की की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। लड़की का कहना है चूड़ीवाला जब घर आया तो उसकी मम्मी पैसे लेने अंदर गई। जब मम्मी अंदर गई तो चूड़ीवाले ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा।
चूड़ीवाले का घटनाक्रम कुछ ऐसा चला कि पुलिस कुछ समझती उससे पहले यह मामला राष्ट्रीय मीडिया पर चल गया। चूड़ीवाले को क्षेत्र के कुछ युवकों ने इसलिए पीटा क्योंकि वह नाम बदलकर यहां आया था और आरोप यह है कि वह महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। यह वीडियों में दिखाई दे रहा था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की। बाद में घटनाक्रम एकाएक बदला और चूड़ीवाले पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई। सांसद ओवैसी का कहना है उग्रवादी भीड़ ने जिस तरह से चूड़ीवाले को पीटा उससे भीड़ के खिलाफ कार्रवाई होना थी लेकिन कार्रवाई चूड़ीवाले के खिलाफ कर दी गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page