चार घंटे देर से आए शिवराज, पहलवान भांजी-भांजे करते रहे इंतजार..मामा बोले-जल्द आऊंगा

विहान हिंदुस्तान न्यूज
भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (मामा) इंदौर तो आए लेकिन नियमित समय से करीब चार घंटा लेट हो गए। स्थिति यह हुई की उन्हें समय साधने के लिए काफिला तेजी से आगे बढ़ाना पडा। काफिला जिस गति से आगे बढ़ा उसने नन्हें पहलवान भांजी भांजों का दिल रौंद दिया।
हुआ यूं कि राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे पर स्व. ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर है जिसके पहलवान शिवराज मामा से अपने सेंटर की रेसलिंग मेट का शुभारंभ करवाना चाहते थे जिससे ये बच्चे ट्रेक सूट पहनकर सेंटर के बाहर मामा का इंतजार कर रहे थे। शिवराज मामा निकले तो समीप से ही लेकिन रूके नहीं। किसी ने उनसे आग्रह भी किया कि वे पांच मिनट के लिए अंदर आ जाए बच्चों का दिल रह जाएगा लेकिन मामा ने जल्द आने की बात कहीं। ये बच्चे दो घंटे से शिवराज मामा के इंतजार में खड़े थे। रेसलिंग सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा का कहना है सेंटर में गद्दा शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ही दिया है जिससे बच्चे उनसे ही शुभारंभ भी कराना चाह रहें हैं। हमारे प्रयास यहीं हैं कि सीएम शिवराजसिंह चौहान जल्द आए और रेसलिंग मेट का शुभारंभ करें। इस सेंटर से हमारे पहलवान भी मध्यप्रदेश और देश को मेडल जरूर देंगे यह हमारा प्रयास रहेगा।

यात्रा की शुरुआत में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने रिंग रोड स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page