सीएम राइज स्कूल मल्हार आश्रम में समर कैम्प का समापन, कई खेलों में छात्रों ने सीखे गुरु

विहान हिंदुस्तान न्यूज

देशी खेल  जैसे पिट्ठू, खो-खो, कबड्डी, शतरंज आदि कम खर्चीले, मनोरंजक तथा स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। योग से शरीर तंदुरुस्त रहता है और कला- क्राफ्ट से बच्चों में रचनात्मकता आती है। इस प्रकार इन गतिविधियों से विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक दोनों की वृद्धि होती है।

      उक्त विचार राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित शिक्षक एवं राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद पंडित ने सीएम राइज मल्हाराश्रम बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली बार आयोजित 13 दिवसीय समर कैम्प के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप कही। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंज चौहान की यह अच्छी पहल है। प्रतिवर्ष समर कैम्पस का आयोजन होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ इंदौर क्लीन सिटी की सेक्रेटरी एवं गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल की आर्ट्स एंड क्राफ्ट की फेकलटी श्रीमती दीपा गुप्ता ने कैम्प के दौरान बच्चों द्वारा निर्मित कलात्मक कृतियों और चित्रकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के कार्य को देखते हुए लगता है यहां उन्होंने 13 दिनों में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बच्चों को कला के गुर बताते हुए विद्यालय में क्लब द्वारा निशुल्क कार्यशाला आयोजित करने का वादा भी किया।

       रोटरी क्लब 3040 के पदाधिकारी अक्षत गुप्ता ने विद्यालय एवं विद्यार्थियो को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ इंदौर क्लीन सिटी स्कूल होस्टल में रह रही लड़कियों के लिए सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन तथा डिस्ट्रॉयर मशीन शीघ्र इंस्टाल करेगा। स्कूल के प्राचार्य सत्यनारायण मंडलोई ने अध्यक्षता करते हुए 13 दिवसीय शिविर की जानकारी दी और कहा कि विद्यालय में शिविर में 4 इवेंट का प्रशिक्षण योग्य मेंटर के सानिध्य में कुशल ट्रेनर द्वारा दिया गया। कैम्प में सहभागी बच्चों ने अपने अनुभव साझा भी किये। बच्चों ने सीखी गई कला और योग का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों को प्रमाणपत्र एवं उपहार अतिथियों ने प्रदान किये गए। मेंटर्स एवं प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न दिए गए। बच्चों के पालकों ने भी शिविर की सराहना करते हुए स्कूल टीचर्स का आभार माना।

      कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन वन्दन तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक मोहम्मद रियाज मंसूरी, प्राथमिक प्रमुख़ अर्चना बघेल, स्पोर्ट्स टीचर सतीश शितोले एवं अन्य शिक्षकों ने अतिथियों-कोच का पुष्पों से स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक उप प्राचार्य  रेखा बावरिया ने सभी को आभार प्रकट किया। संचालन श्रीमती दीपमाला पाठक  ने किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page