कैलाश विजयवर्गीय से कांग्रेस ने पूछे सवाल..शहर में जबरदस्ती मंदिर तोड़े जा रहे थे तब आप चुप क्यों थे?

प्रमोद कुमार द्विवेदी।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर की विधानसभा क्षेत्र-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पर आज कांग्रेस और ज्यादा हमलावर हो गई। एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर कांग्रेस ने श्री विजयवर्गीय पर कई आरोप लगाने के साथ सवाल भी दागे हैं। यह पत्रकारवार्ता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व अभिभाषक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने ली।

प्रमोद कुमार द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि इंदौर में जब विवेक अग्रवाल कलेक्टर थे तब कम्प्यूटर बाबा ने उनके खिलाफ अनशन शुरू कर दिया था। उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पहल करके बाबा का अनशन समाप्त कराया था। बाद में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बाबा को राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। कुछ समय पहले इन्हीं कम्प्यूटर बाबा का गोम्मटगिरी स्थित आश्रम, गौशाला, संत निवास आदि तोड़ा गया। अधिकारियों ने तो आश्रम में यौन उत्तेजना बढ़ाने, महंगे-महंगे सेंट आदि मिलने तक की बात कही लेकिन इसे मीडिया के समक्ष रखा नहीं गया। बाबा पर 84 एकड़ सरकारी जमीन हथियाने का आरोप भी लगाया। जमीन का सच सरकार ने नहीं बताया? हम पूछना चाहते हैं पहले कम्प्यूटर बाबा सही थे और बाद में गलत हो गए? चूंकि कम्प्यूटर बाबा कैलाश विजयवर्गीय के करीबी रहे हैं जिससे यह सवाल उनसे पूछा गया है। इसी तरह अम्बिकापुरी एक्सटेंशन में बना दक्षिण कालीपीठ मंदिर तोड़ने की कोशिश की जाती है और विरोध होने पर उसे सरकारी नियंत्रण में ले लिया जाता है। यहां भाजपा से जुड़ा राजेश नाम का एक व्यक्ति रोज शराब पीने का आदि है और वह मंदिर में आकर महिलाओं के चरित्र पर अंगुली उठाता है तब कैलाश विजयवर्गीय मौन क्यों रहते हैं?

-प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कैलाश विजयवर्गीय से यह सवाल भी किया कि विकास के नाम पर शहरभर में सैकड़ों मंदिर तोड़े गए लेकिन नंदानगर में धार्मिक स्थल बीच सड़क में ही है। यदि धार्मिक स्थल हटाकर सड़क बनाना विकास है तो नंदानगर सहित अन्य कुछ सड़कों को लेकर क्या बोलेंगे जहां सड़कों के बीच धार्मिक स्थल हैं?

-कांग्रेस ने पूछा जब खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर सरकारी नियंत्रण में है तो सरकारी जमीन पर जनता के पैसों से बना पितृ पर्वत मंदिर क्यों कैलाश विजयवर्गीय के हिसाब से चलता है? जब खजराना, बिजासन, रणजीत हनुमान मंदिर पर वाहन पार्किंग का शुल्क नहीं लगता तो पितृ पर्वत पर क्यों लिया जाता है। यहां दुकाने किस नियम के तहत और किसने आवंटित की है?

-प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कहा रामनवमी के अवसर पर पटेल नगर स्थित बावड़ी हादसे के बाद सरकार ने मंदिर तोड़ा तब क्या भाजपा सरकार औरंगजेब के अधीन थी? सूर्यदेवनगर में नगर निगम ने मंदिर तोड़ा गया। आपके खास गंगा पांडे के परिवार ने सालों पुराना सरकारी जमीन पर बना भैरवनाथ मंदिर तोड़ा। मंदिर टूटते रहे और कैलाश विजयवर्गीय आप क्यों चुप रहे? आप कैसे सनातन धर्म के रक्षक हो? नारी सम्मान के पक्षधर हो? -प्रमोद कुमार द्विवेदी ने आरोप लगाया कि मनीष सिंह जब निगमायुक्त थे तब आवारा पशु के नाम पर 17000 से अधिक गौमाता गायब करवा दी गई थी, उस समय कैलाश विजयवर्गीय आप चुप क्यों रहे? आपने गौमाताओं के गायब होने पर अफसर से सवाल नहीं किये?

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page