आखिरकार डीएसपी के साथ अश्लीलता की भागीदार महिला कांस्टेबल को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार


विहान हिंदुस्तान न्यूज


राजस्थान पुलिस के एक डीएसपी और महिला कांस्टेबल पुलिस के घेरे में है। इनके ऊपर आरोप ये हैं कि उन्होंने पुष्कर के रिजॉर्ट में छह साल के बच्चे के सामने अश्लील हरकते की। पुलिस ने रविवार रात उक्त महिला कांस्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया है। असल में महिला कांस्टेबल ने अपने छह साल के बेटे के सामने ही डीएसपी के साथ मिलकर अश्लील हरकते की थी। इन हरकतों के उसने वीडियों भी बनाए थे। वह वीडियो सेव कर रही थी लेकिन गलती से स्टेटस पर लग गए जिससे यह वायरल हो गए थे। कांस्टेबल के पति की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अफसरों ने दोनों को निलंबित कर दिया। अब दोनों की गिरफ्तारी भी हो गई है जिससे आगे पूछताछ हो सके। बताया जाता है बच्चे की कस्टडी उसके पिता को दे दी गई है।


अजमेर जिले के पुष्कर में एक रिजॉर्ट में डीएसपी हीरालाल सैनी व महिला कांस्टेबल व कांस्टेबल का बेटा तीनों 10 जुलाई को जन्मदिन मनाने गए थे। सैनी अजमेर के ब्यावर अंचल अधिकारी के पद पर हैं जबकि महिला कांस्टेबल जयपुर में पदस्थ थी। बताया जाता है इन दोनों का पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने डीएसपी सैनी को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन महिला कांस्टेबल को कल उसके चाचा के घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महिला कांस्टेबल की भी 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर न्यायालय ने सौंपा है। इन दोनों का वीडियो वायरल होने के बाद जब सरकार हरकत में आई तो उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस की स्पेशल फोर्स ने पास्को एक्ट के तहत डीएसपी व महिला कांस्टेबल पर अपराध दर्ज किया। इसके अलावा दो अन्य आरपीएस अधिकारियों और जयपुर तथा नागौर के दो पुलिस थानों के एसएचओ को कथित तौर पर ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। असल में कांस्टेबल के पति ने नागौर के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत भेजकर दोनों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी और शिकायत 10 अगस्त को चितवा थाने के एसएचओ को भेज दी गई थी लेकिन उन्होंने मामला दर्ज नहीं किया। चितवा व कलवार थाना क्षेत्र के एसएचओ प्रकाशचंद मीणा व गुरुदत्त सैनी, कुचामन अंचलाधिकारी मोटाराम बेनीवाल और झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा को भी शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया था। बताया जाता है इन्हें मामले की पूरी जानकारी थी लेकिन इन्होंने कार्रवाई नहीं की। उधर, एक खबर यह भी आ रही है कि महिला कांस्टेबल ने जयपुर के कलवार पुलिस स्टेशन पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि उससे वीडियो के बदले में कोई उससे पैसे मांग रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page