कोरोना रिटर्न्स : पिछले 24 घंटों में 501 मौते, सरकार ने जारी किया आंकड़ा


विहान हिंदुस्तान न्यूज
यूरोप में जिस तरह से कोरोना की तीसरी या चौथी लहर ने वापसी करके फ्रांस-जर्मनी जैसे देशों में कहर बरपाया है कुछ ऐसा ही भारत को देखकर भी लग रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है वहीं 12,516 नए मरीज सामने आए हैं। ये आंकड़े सरकार द्वारा जारी आंकड़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,62, 690 हो चुकी है। वैसे यह सरकारी आंकड़ा है जिसपर देश के ही काफी लोग यकीन नहीं कर रहे हैं। दूसरी लहर में ही कोरोना से मौत का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है। हालांकि पिछले 35 दिनों के आंकड़ें देखें तो कोरोना से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या 20 हजार से कम ही आ रही है। इस साल मार्च, अप्रैल व मई में कोरोना की दूसरी लहर ने देश में काफी तबाही मचाई थी। कुछ दिन तो लगातार चार लाख मरीज रोज आ रहे थे। दीपावली के बाद देश में मरीजों की संख्या फिर कुछ बढ़ती हुई दिख रही है जिससे चिंता भी हो रही है। सरकार ने सभी अस्पतालों को तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा है। दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन सिलेंडरों की काफी कमी हो गई थी जिसके कारण मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ गया था हालांकि सरकार ने इस बात से इंकार किया है कि आक्सीजन नहीं मिलने से किसी की मौत हुई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page