क्रिकेट मैदान में फिर हार्ट अटैक से मौत, 45 दिन में 8वां मामला

विहान हिंदुस्तान न्यूज

क्रिकेट मैदान पर खेल के दौरान हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज राजकोट के रेसकोर्स क्षेत्र के शास्त्री मैदान पर एक 45 साल के व्यक्ति मयूर सुनार की जान चली गई। सिर्फ गुजरात राज्य में ही देखें तो यह डेढ़ महीने में आठवां मामला है।

मयूर अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैदान पर था। खेल के दौरान अचानक उसे घबराहट हुी और वह जमीन पर बैठ गया। उसके दोस्तों ने तुरंत ही एंबुलैंस को बुलाया लेकिन जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। मयूर के दोस्तों के अनुसार वह अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार सन्न रह गया। घर में मयूर की मौत से मातम छा गया। एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह आ रहा है कि पिछले 45 दिनों में सिर्फ गुजरात में ही क्रिकेट मैदान पर यह आठवीं मौत है। इससे पहले अहमदाबाद में एक क्रिकेट मैच जीएसटी विभाग और जिला पंचायत के कर्मचारियों के बीच खेला जा रहा था। उस दौरान भी जीएसटी टीम के एक कर्मचारी की मौत गेंदबाजी करने के दौरान हो गई थी। यह कर्मचारी भी अचानक हुई घबराहट के बाद जमीन पर बैठ गया था जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। यदि आप पिछले कुछ महीनों की तस्वीर देखें तो देश में खेल के मैदान या जिम में एक्सरसाइज करने वालों में हार्ट अटैक आने की घटना काफी बढ़ गई है। इंदौर में ख्यात होटल के संचालक प्रदीप रघुवंशी की मौत भी जिम में एक्सरसाइज के दौरान ही हुई थी। यही नहीं 25 फरवरी को तेलंगाना के नांदेड़ में डांस करते हुए एक युवक की मौत होगई जिसकी उम्र मात्र 19 साल थी। मशहूर फिल्म एक्ट्रैस सुष्मिता सेन भी हाल ही में हार्ट अटैक की शिकार हुई हालांकि समय पर उपचार मिलने से वे बच गई। उसकी मौत के पीछे कारण भी हार्ट अटैक ही बताया गया। कुल मिलाकर शारीरिक व मानसिक गतिविधियां ज्यादा होना भी इंसान पर भारी पड़ रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page