जैन कॉन्फ्रेंस युवा प्रेस्टीज लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा (नई दिल्ली) द्वारा इंदौर में जैन कॉन्फ्रेंस युवा प्रेस्टीज लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 7 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 जनवरी को होगा। इस टूर्नामेंट में देश के कई प्रांतों से जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा की टीमों ने हिस्सा लिया है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जैन टीनू ने बताया कि एमरल्ड हाइट्स स्कूल के मैदान पर आज 9 प्रदेशों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मुम्बई, हरियाणा की टीमें शामिल हैं। इन टीमों के बीच रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए।

कल महाराष्ट्र, मुंबई, मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला भी कल ही संपन्न होगा। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण 8 जनवरी को शाम 6 बजे से लाभ मंडपम में आयोजित किया गया है। इसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, डेविश जैन, जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदमल छल्लानी एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी गोखरू एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। विजेता टीम को 1 लाख रु का चेक, उपविजेता टीम को 71000/- रु का चेक और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page