वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से, 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान…म.प्र. में एक भी मैच नहीं

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इस साल के अक्टूबर-नवंबर में भारत आईसीसी पुरुष वन-डे विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी। 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे जबकि 19 नवंबर का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 10 टीमों के बीच 50 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मैच होंगे। इस टूर्नामेंट का एक भी मैच म.प्र. में नहीं खेला जाएगा जिससे म.प्र. के दर्शकों में नाराजगी भी देखी जा रही है। टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से होगी जो चेन्नई में खेला जाएगा। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान अपना कोई भी मैच मुंबई में नहीं खेलना चाहता है जबकि भारत अपना सेमीफाइनल मैच (यदि पहुंचा तो) मुंबई में खेलेगा। यदि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा तो फिर यह कोलकाता में ही खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी आठ टीमें 14 मई की कटऑफ डेट तक जारी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी है। 18 जून से नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों से दो और टीमें इसमें जुड़ेंगी। हर टीम बाकी नौ टीम के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इस आधार पर कुल 45 लीग मैच खेले जाएंगे।इन 12 मैदानों पर खेले जाएंगे मैच
विश्वकप के मैच देश के 12 शहरों में खेले जाएंगे। ये मैच दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, धर्मशाला, हैदरबाद, तिरुवनंतपुरम, पुणे और गुवाहाटी में होंगे। टीम इंडिया के नौ लीग मैच, नौ अलग-अलग स्टेडियम में होंगे। सभी टीमों को 9 लीग मैच खेलने होंगे जिसके आधार पर सेमीफाइनल में स्थान का फैसला होगा।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 

11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली

15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई

5 नवंबर vs दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता

11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page