वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम घोषित, के.एल. राहुल टीम में, चहल हुए बाहर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

एशिया कप क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को फिर एक बार पाकिस्तान से भिड़ना है। इस बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम के.एल. राहुल का है। जांघ में चोट के कारण कुछ समय से क्रिकेट से बाहर रहे राहुल एशिया कप टीम में तो है लेकिन अब तक उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया है। युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान बनाए गए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होना है। पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 19 नवंबर को विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा जो अहमदाबाद में होगा। घोषित भारतीय टीम से युजवेंद्र चहल के साथ ही एशिया कप टीम में शामिल संजू सैमसन को भी जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन को एशिया कप में अभी तक मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है। हालांकि के.एल. राहुल को भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्हें टीम में जगह दी गई है। एशिया कप टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा भी शामिल है लेकिन इन्हें भी विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर का कहना है के.एल. राहुल चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा टीम संतुलित है। उधर, टीम को लेकर कुछ सवाल तो उठ ही रहे हैं क्योंकि इसमें 7 बल्लेबाजों के साथ 4 आलराउंडर्स को जगह दी गई है। कल नेपाल के खिलाफ खेले गए एशिया कप के मैच में भारतीय गेंदबाजों का दयनीय प्रदर्शन रहा था। नेपाल ने 230 रन बना डाले थे। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय शुरुआती बल्लेबाजी भी असफल रही थी।

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page