राज्यसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश में भी क्रॉस वोटिंग, सपा के साथ कांग्रेस भी मुश्किल में

विहान हिंदुस्तान न्यूज

लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनावों की वोटिंग में जमकर उठा-पटक देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में जहां 10 से ज्यादा समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक टूटकर भाजपा के पाले में जाने की सूचना है वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 9 विधायकों की क्रास वोटिंग पार्टी आलाकमान के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। हालांकि कर्नाटक से खबर यह आ रही है कि भाजपा के विधायक एस.टी. सोमशेखर ने कांग्रेस को वोट दिया है हालांकि सोमशेखर इसका खंडन कर रहे हैं। सोमशेखर पहले कांग्रेस में थे और अब भाजपा के टिकट से चुनाव जीते हैं।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और उसके वहां 40 विधायक है। भाजपा के 25 विधायक है जबकि 3 निर्दलीय हैं। आज राज्यसभा के लिए जो चुनाव हो रहा है उसमें कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी तो भाजपा की तरफ से हर्ष महाजन आमने-सामने है। 35 वोट पर उम्मीदवार जीत जाएगा। जो जानकारी सामने आ रही है कि उसमें कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रास वोटिंग की है। असल में कांग्रेस ने व्हीप जारी किया था कि वोट करने के बाद वे दिखाए लेकिन इन 9 विधायकों ने ऐसा नहीं किया जिससे माना जा रहा है कि इन्होंने भाजपा को वोट कर दिया। 3 निर्दलीय विधायकों की तरफ से भी भाजपा को सपोर्ट करने की बात आ रही है। हिमाचल प्रदेश में आनंद शर्मा को उम्मीदवार न बनाकर कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को दावेदार बनाया था जिससे कांग्रेस के कुछ विधायकों में नाराजगी देखी जा रही है। भाजपा ने इसका पूरा फायदा उठाया और उसका कहना है उनके उम्मीदवार हर्ष महाजन चुनाव जीत रहे हैं।

…तो क्या हिमाचल में फिर लहराएगा कमल  

खास बात तो यह है कि कांग्रेस ने कल ही कह दिया था कि क्रास वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। अब जो सूचना आ रही है कि 9 कांग्रेस विधायकों ने क्रास वोटिंग की है तो ऐसे में पार्टी इनपर क्या कार्रवाई करती है यह महत्वपूर्ण है। यदि पार्टी इन्हें निष्कासित करती है तो भाजपा के लिए यह हिमाचल में फिर से सरकार बनाने का रास्ता साफ कर देगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page