डीके शिवकुमार माने, सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री

सिद्धारमैया (लेफ्ट) और डी.के. शिवकुमार।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आखिरकार कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चेहरा साफ हो गया है। बाहुबली नेता डी.के. शिवकुमार के मान जाने से सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद देना कांग्रेस आलाकमान ने तय कर दिया है। शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

पिछले कुछ दिनों से सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान का अंत आखिरकार आज सुबह हो गया। कांग्रेस ने 135 सीट हासिल करते हुए कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का 113 का आंकड़ा पार कर लिया था। भाजपा को 66 व जेडीएस को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा। इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए डी.के. शिवकुमार और सिद्धारमैया दौड़ शामिल थे। हालांकि यह जानकारी आ रही है कि शिवकुमार खुद भी सीएम बनना नहीं चाहते थे लेकिन सिद्धारमैया को दबाव में रखने के लिए वे लगातार अभिनय कर रहे थे। शिवकुमार के सीएम नहीं बनने की वजह उनके ऊपर चल रहे कई मामले हैं। उनके साथ ही पार्टी को भी इस बात का अंदेशा है कि शिवकुमार के पद संभालते ही केंद्रीय एजेंसिया कोई न कोई कार्रवाई उनके खिलाफ करेगी। सिद्धारमैया का अब तक का राजनीतिक कैरियर साफ-सुथरा रहा है जिससे उनके खिलाफ किसी तरह की जांच फिलहाल संभव नहीं है। वैसे भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली पसंद सिद्धारमैया ही थे क्योंकि जेडीएस से वे ही सिद्धारमैया को कांग्रेस में लाए थे। यह बात जरूर है कि मंत्रिमंडल में शिवकुमार के कई चेहरे होंगे। डिप्टी सीएम के पद के साथ ही उनके पास महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट रहेंगे। अब देखना यह है कि कर्नाटक में जनता को जो वादे किए हैं वह सिद्धारमैया सरकार कब तक पूरे करती है खासकर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात का असर भले ही कर्नाटक चुनाव में मतदाताओं पर नहीं पड़ा हो लेकिन यह माना जा रहा है कि यह प्रतिबंध म.प्र., राजस्थान व छत्तीसगढ़ के नवंबर के आसपास होने वाले चुनावों पर असर डाल सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page