कुश्ती सेंटर में गद्दे का लोकार्पण कर विधायक मधु वर्मा बोले- यहां बेहतरीन खेल सेंटर बनवाना मेरा प्रमुख लक्ष्य

विहान हिंदुस्तान न्यूज

जब मैं यहां मिट्टी के अखाड़े का लोकार्पण करने आया था तब आप सभी से कहा था जल्दी ही गद्दा दिलवाऊंगा। करीब दो माह में मैंने प्रयास किए और गद्दा ले भी आए। हमारी सरकार है तो यह दिक्कत नहीं है कि सुविधाओं के लिए सामग्री मिलेगी या नहीं? खिलाडि़यों को हमारी सरकार हर खेल सुविधाएं दिलवा रही है। मैं आज जब गद्दे का लोकार्पण करने आया हूं तो आपको फिर एक बात कह रहा हूं स्व. दादा ताराचंद बालिका रेसलिंग सेंटर को इंदौर का एक बेहतरीन खेल सेंटर बनवाना मेरा लक्ष्य है। जल्दी ही यहां कबड्डी के लिए भी मेट सरकार से दिलवाएंगे ताकि एक खेल और हमारे क्षेत्र के बच्चों के लिए शुरू हो सके।

यह बात सोमवार शाम को राजीव गांधी चौराहे पर स्थित स्व. दादा ताराचंद बालिका रेसलिंग सेंटर पर गद्दे और वैट मशीन के लोकार्पण अवसर पर राऊ विधानसभा के विधायक मधु वर्मा ने कहीं। विकास पुरुष के नाम से ख्यात मधु वर्मा ने पहलवानों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दादा ताराचंद एक शानदार व्यक्तित्व थे और मैंने उनके जैसा सरल स्वभाव का व्यक्ति अब तक नहीं देखा। उनके सुपुत्रों ने मिलकर आज जो बच्चों के लिए एक बड़ी सुविधा दी है वह प्रशंसनीय है। मधु वर्मा ने कहा मेरी खेल मंत्री विश्वास सारंग जी से बात भी हुई है और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि वे हमारी राऊ विधानसभा के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल सामग्री देंगे। दादा ताराचंद बालिका रेसलिंग सेंटर के कोच व विक्रम अवार्डी पहलवान रमेश मिस्त्री की भी विधायक वर्मा ने कापी तारीफ की। उन्होंने कहा एक सेंटर को चलाना काफी मुश्किल होता है और मुझे इस बात की खुशी है कि कोच रमेश मिस्त्री यहां पूरी मेहनत कर रहे हैं। विधायक वर्मा ने रेसलिंग सेंटर के खलीफा रामशंकर वर्मा, उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान), संचालक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान), सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा व सचिव मुकेश वर्मा की भी सराहना करते हुए कहा आप सभी लोग यहां अपना योगदान दे रहे हैं तो हम सभी को उम्मीद है यह रेसलिंग सेंटर शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा। कार्यक्रम के शुरू में विधायक वर्मा ने फीता काटकर रेसलिंग सेंटर व गद्दे का शुभारंभ किया। वजन के लिए लाई गई मशीन पर खुद का वजन नापते हुए इसका भी शुभारंभ किया। अतिथि का स्वागत रूपमती वर्मा, अंजलि वर्मा, योगिता मौर्य, पूजा वर्मा, माणी वर्मा, संतोष कुशवाह, कपिल हार्डिया, मनोज उपाध्याय, विशाल मकवाना, निर्मल वर्मा, विमल वर्मा, रंजीत सिंह, अमरजीतसिंह सलूजा, पाल साहब आदि ने किया। संचालन रमेश मिस्त्री पहलवान ने किया तथा आभार कमल वर्मा ने माना।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page