मेहनत करते रहो, सफलता खुद आपके पास आएगी –अर्पिता उमड़ेकर

अर्पिता उमड़ेकर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

ऑडिट विभाग से से​वानिवृत्ति के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार चुनौती पेश कर रही अर्पिता उमड़ेकर आज इंदौर के ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर पर पहुंची। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा- आप लोग मेहनत करते रहो, सफलता खुद आपके पास चलकर आएगी। आप जिस खेल से जुड़े हुए हो उसमें सफलता की अपार संभावनाएं है और देश को आपसे उम्मीद भी काफी रहेगी।

जर्मनी के डच बैंक के वाइस प्रेसीडेंट अंकुर उमड़ेकर और भारतीय सेना में कर्नल के पद पर पदस्थ अलंकार उमड़ेकर की माता अर्पिता व पिता विलास उमड़ेकर आज रेसलिंग सेंटर में पहलवानों के बीच पहुंचे थे। विलास उमड़ेकर भी डोरा कंपनी में सीनियर पद पर कार्यरत थे। श्रीमती उमड़ेकर ने पहलवानों से कहा कि आप लोगों की अभी की गई मेहनत आगे बहुत काम आएगी जिससे अभी मेहनत करने से पीछे मत हटना। अखाड़े में जब जोर करोगे तो आपकी शारीरिक क्षमता मजबूत होगी और भविष्य में जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आप हिस्सा लोगे तो आपका लोहा दूसरे देश के लोग भी मानेंगे। आपके कारण भारत देश का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम में पहलवानों को अर्पिता उमड़ेकर की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में निर्मल वर्मा ने बताया। उन्होंने कहा श्रीमती उमड़ेकर ने हाल ही में महू के शासकीय भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में भूगोल विषय के प्रैक्टिल एक्जाम में स्टॉफ द्वारा की गई गड़बड़ी को सामने लाया। इसकी जांच होने पर मामला सही पाया गया। अब दोषियों को सजा दिए जाने की तैयारी है। इस मामले में श्रीमती उमड़ेकर पर काफी दबाव भी आया लेकिन वे टस से मस नहीं हुई क्योंकि बच्चों के साथ अन्याय हो रहा था। ऐसे ही ऑडिट विभाग के कुछ अफसरों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने अपनी जंग छेड़ रखी है। जल्द ही वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलकर मय सबूत कुछ भ्रष्ट अफसरों की जानकारी देने वाली हैं। हम भी मैडम के साथ हैं और हमेशा उनकी मदद करते रहेंगे। राजीव गांधी चौराहे पर स्थित इस रेसलिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सेंटर के संचालक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान), उस्ताद महेश वर्मा बच्चू पहलवान, अध्यक्ष कमल वर्मा, सचिव मुकेश वर्मा (डायरेक्टर ऋषि का ढाबा), कपिल हार्डिया (उपाध्यक्ष सेंटर), राज जयसवाल, श्याम वर्मा, अंजली वर्मा आदि ने किया। रेसलिंग सेंटर के कोच रमेश पाल मिस्त्री ने अतिथियों का आभार माना।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page