बैरक नंबर 10 : जेल में सिद्धू क्लर्क तो दलेर मेहंदी बने मुंशी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पटियाला की सेंट्रल जेल में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भी पहुंच गए हैं। इस जेल में पहले से ही पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धू भी मौजूद हैं। जेल में सिद्धू को क्लर्क का काम दिया गया था और अब दलेर के वहां पहुंचने पर उसे मुंशी की जिम्मेदारी दी गई है। जेल में सिद्धू की बैरक नंबर 10 में ही दलेर को भी जगह मिल गई है।

नवजोतसिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोडरेज मामले में दोषी पाए गए थे जिससे उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है। दलेर मेहंदी पर 18 साल पुराना मानव तस्करी का मामला है जिसमें उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। सिद्धू को अभी तक नीचे ही सोना पड़ रहा था लेकिन उन्होंने जोड़ों में दर्द की शिकायत की जिसके बाद शुक्रवार को बैरक में एक बेड (तखतपोस) दिया गया है। सिद्धू के जोड़ों में दर्द की शिकायत बनी हुई है। यह शिकायत उनका वजन ज्यादा होने से भी आ रही है। उन्हें उठने-बैठने में भी दिक्कते आ रही है। सिद्धू ने गेंहू की रोटी से एलर्जी होना बताया है जिससे उनका डाइट चार्ट अलग बनाने की बात सामने आ रही है। इसी तरह दलेर मेहंदी अभी जेल पहुंचे ही हैं। बताया जा रहा है इनके लिए भी विशेष इंतजाम किए जाने की संभावना है। आपको बता दें 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उनपर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजने के आरोप थे। उन्होंने 10 लोगों को गुपचुप विदेश भिजवाया था जिसके कारण उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page