सीधी पेशाब कांड के पीडि़त ने कहा – अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मेरा फोन नहीं उठाते…

दशमत रावत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

जुलाई में सीधी पेशाब कांड की गूंज पूरे देश में फैल गई थी। घटना के पीडि़त दशमत रावत को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने न सिर्फ सीएम हाउस बुलाकर उनके पैर धोए थे बल्कि आर्थिक लाभ देने के साथ पुलिस सुरक्षा भी दी थी। अब दशमत रावत का कहना है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उनका फोन नहीं उठाते हैं। दशमत ने नेता की टोपी भी पहन ली है और चंद्रशेखर की भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी भी ज्वाइन कर ली है।

दशमत रावत का कहना है उन्हें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जो पैसे दिए थे वह खत्म हो गए हैं। अब उसे भीम आर्मी ने मदद की बात कही है। पार्टी प्रमुख का कहना है यदि उनका विधायक जीतेगा तो उसकी आर्थिक मदद भी की जाएगी। आपको बता दें दशमत रावत तब चर्चा में आए थे जब भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे में उनके ऊपर पेशाब कर दी थी। बाद में जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा व सीएम शिवराजसिंह चौहान घेरे में आ गए थे। सीएम चौहान ने तुरत-फुरत में आरोपी का मकान तुड़वाने के साथ दशमत रावत के पैर धोने के साथ प्रधानमंत्री आवास सहायता के तहत 1.50 लाख रु. व 5 लाख रु. की आर्थिक सहायता की थी। अब दशमत रावत खुद राजनेता बन गए हैं और जगह-जगह जाकर मुख्यमंत्री शिवराज​सिंह चौहान को कोस रहे हैं। आपको बता दें प्रवेश शुक्ला सीधी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का करीबी बताया जाता था जिससे भाजपा ने केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सांसद रीति पाठक को दे दिया। इस बात से ब्राह्मण समाज में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है। चुनाव में केदारनाथ शुक्ला ने बागी होकर मैदान संभाल लिया है जिससे यहां मुकाबला रोचक हो गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page