बच्चे को पहले कोबरा सांप ने कांटा, फिर बच्चे ने उसे कांटा, सांप की मौत..

दीपक

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आपने अधिकांश यह सुना होगा कि सांप ने किसी इंसान को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के पंडारापथ गांव में एक अजीबो-गरीब वाकिया हुआ जब एक कोबरा सांप ने 10 साल के बच्चे दीपक को कांट लिया। गुस्साएं दीपक ने भी कोबरा को कांटा। इसमें सांप की मौत हो गई जबकि बच्चे को बचा लिया गया है। अब आसपास के गांव के लोग इस बच्चे से मिलने व दर्शन करने आ रहे हैं। वे इसे चमत्कार मान रहे हैं।

गार्डन तहसील में आने वाले पंडारापथ गांव में जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से आने वाला दीपक अपनी बहन के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसे कोबरा सांप ने कांट लिया। गुस्से में आकर दीपक ने सांप को भी दो-तीन बार तेजी से कांट लिया। इसके बाद उसने अपनी बहन को सांप के कांटने की बात बताई। बहन व उसकी मां तुरंत उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया। खबर यह आई कि बच्चे के कांटने से कोबरा सांप की मौत हो गई।

सांप की मौत के कारण पर चर्चा

सर्प विशेषज्ञों के मुताबिक सांप जब भी किसी को कांटते हैं तो उसमें कई बार जहर नहीं छोड़ पाते हैं। दीपक के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा जिसमें सांप ने उसे कांट तो लिया लेकिन जहर नहीं छोड़ा होगा। साथ ही उसे समय पर अस्पताल में इलाज भी मिल गया। ऐसे ही दीपक ने दो-तीन बार सांप को गुस्से में ऐसा कांटा की वह काफी घायल हो गया। यही कारण रहा कि उसकी मौत हो गई।

ये सांप जिसे दीपक ने कांटा

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page