दिल्ली से श्रीनगर के बीच सरपट भागेगी गाडि़यां, सड़क निर्माण का काम चल रहा तेजी से

बनिहाल से श्रीनगर के बीच की सड़क का एक दृश्य। फोटो: विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

कुछ समय बाद आपको दिल्ली से श्रीनगर जाने में कुछ दिन नहीं बल्कि कुछ घंटे ही लगेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार इस परियोजना को लेकर बहुत तेजी से काम कर रही है। जम्मू से श्रीनगर के बीच की दूरी 248 किलोमीटर है जिसमें से लगभग 200 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है। यहां वाहन तेज गति के साथ सुरक्षित चल सकते हैं। इसी तरह दिल्ली से जम्मू तक की सड़क भी बनाई जा रही है। दिल्ली से कटरा पहुंचने में भी कुछ महीनों बाद ज्यादा समय नहीं लगेगा और मात्र 6 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है। अभी 11.30 घंटे में यह दूरी तय होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर के विकास के साथ-साथ इसे सड़क परिवहन में भी सुचारू बनाने की रणनीति है जिससे लोगों का आवाजाही आसानी से यहां हो सके। बारामूला तक ट्रेन चलाने का काम भी अपने अंतिम चरणों में है तो वहीं जम्मू से श्रीनगर तक बनाई जाने वाली फोरलेन का काम भी 80 प्रतिशत तक हो चुका है। जम्मू से श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 248 किलोमीटर है जिसमें से लगभग 200 किलोमीटर तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। जम्मू से चंद्रकूट तक की लगभग 140 किलोमीटर की सड़क बन चुकी है वहीं श्रीनगर से बनिहाल तक भी फोरलेन आकार ले चुकी है। चंद्रकूट से बनिहाल तक लगभग 50 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है जहां पहाड़ी है। यहां सड़क बनाना आसान काम नहीं है लेकिन देश के इंजीनियर से लेकर मजदूर तक अपने काम में भीड़े हुए हैं। यहां पहाड़ों की खुदाई कर टनल का निर्माण तो किया ही जा रहा है साथ ही कुछ पहाड़ों को इस तरह कतरा जा रहा है जिससे सड़क को चौड़ा किया जा सके। पहाड़ों से आने वाले पत्थरों को रोकने के लिए सड़क के समीप दीवार बनाई जा रही है। यदि पहाड़ों से पत्थर गिरे भी तो दीवार में आकर अटक जाए यानी सड़क पर चलने वाले वाहनों को नुकसान न पहुंचाए। चनानी टनल पर रहने वाले गुल मोहम्मद ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि सड़कों का काम दिन-रात चलता दिख रहा है। हाल ही में बारिश व बर्फ गिरने के कारण काम कुछ समय के लिए रूोकना पड़ा हालांकि फिर से यह शुरू हो गया है। इस तरह की बाधा को फिलहाल आते रहना है लेकिन जिस तेजी से काम हो रहा है वह सराहनी है।

तीन राज्यों को जोड़ेगी यह सड़क

बात यदि दिल्ली से जम्मू-कटरा सड़क परियोजना की करें तो यह 670 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे होगा। यह दिल्ली, पंजाब व जम्मू-कश्मीर राज्य को जोड़ेगा। इसे बनाने का उद्देश्य दिल्ली से पंजाब व जम्मू-कश्मीर को सुविधाजनक सड़क मार्ग से जोड़ना है।​ फिलहाल यहां सड़क तो है लेकिन जिस तरह का एक्सप्रेस-वे बनेगा वह पेट का पानी भी हिलने नहीं देगा। मिली जानकारी के अनुसार 6 घंटे में दिल्ली से कटरा तक पहुंचा जा सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे की खासियत यह होगी कि इसमें हर 20 किलोमीटर पर एक क्रॉसिंग जंक्शन बनेगा। यदि आपको दिल्ली से जम्मू तक जाना है तो आपको बीच में टोल टैक्स जमा करने के लिए भी रूकना नहीं होगा। यह बात जरूर है कि अंत में आपसे एक साथ टोल वसूल लिया जाएगा। यदि आपको बीच में कही रूकना होगा तो आपने जितना इस सड़क का उपयोग किया उतना टोल आपसे जंक्शन पर वसूल लिया जाएगा। इस परियोजना की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को रखी है और यह एक्सप्रेस-वे ढाई साल में बनना है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page