इंदौर डीईओ ने पेंशन प्रकोष्ठ गठन का आदेश जारी किया, प्रदेश के ​लिए आयुक्त कर सकते है इस तरह की पहल

विहान हिंदुस्तान न्यूज 

इंदौर जिले के पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके एवं भविष्य में होने वाले समस्त शिक्षक- कर्मचारियों के पेंशनीय परिलाभों का समयावधि में त्वरित निराकरण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश व्यास ने पेंशन प्रकोष्ठ के गठन का आदेश जारी कर दिया । प्रदेश में सम्भवतः इंदौर जिला पहला जिला होगा जहां यह व्यवस्था लागू की गई है। राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद पंडित ने इस पहल का स्वागत किया है। यदि इंदौर का यह प्रकोष्ठ सफल होता है तो स्कूली शिक्षा आयुक्त प्रदेशभर के लिए इस मॉडल का उपयोग कर इसी की तरह प्रदेश स्तर का प्रकोष्ठ बना सकते हैं।

         श्री पंडित ने बताया कि एक दिन पूर्व ही रस्म ने जिला शिक्षा अधिकारी  मंगलेश व्यास को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था। आदेश में कहा गया है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों  के प्रकरणों में देरी होने से वे सीएम हेल्प लाइन एवं जनसुनवाई में शिकायत करते हैं और ऐसी स्थिति में जनसाधारण में विभाग की छवि धूमिल होती है। इसलिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के समस्त प्रकरण एवं देय स्वत्वों का समयावधि में निराकरण करने हेतु महेश खोटे प्राचार्य की संयोजन में पेंशन प्रकोष्ठ का गठन किया जाता है । इसमें जिले के 4 गणक शामिल होंगे। यह प्रकोष्ठ, पेंशन अधिकारी , कोषालय अधिकारी , संकुल प्रभारी , डीडीओ एवं अन्य सम्बन्धितों से समन्वय कर प्रकरण निराकृत कराएंगे । जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्यास की इस सराहनीय पहल का राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद पंडित , सचिव गंगाराम प्रजापति , उपाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार शुक्ला तथा समस्त शिक्षक कर्मचारियों ने स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि पूर्व के काफी समय से लंबित प्रकरण शीघ्र निपटेंगे और भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का काम समयावधि में होगा ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page