डीईओ  व्यास एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारी शिक्षिका श्रीमती किरण दशोरे के घर शोक प्रकट करने पहुंचे

डीईओ मंगलेश व्यास

विहान हिंदुस्तान न्यूज

 आपकी बहादुर बेटी कु. नंदनी के कारण शिक्षा विभाग ही नहीं अपितु पूरा इंदौर और देश गौरवान्वित हुआ है। वह उन दो बच्चियों के लिए ईश्वर के रूप में आई और उन्हें जीवनदान दे दिया। सभी की ओर से हम कृतज्ञता प्रकट करते हैं। 

      संयोगितागंज कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका श्रीमती किरण अग्रवाल के पति श्री राजेन्द्र दशोरे स्नेहनगर बावड़ी हादसे के शिकार हो गए। उनकी 15 वर्षीय पुत्री कु. नंदनी ने अदम्य साहस दिखाते हुए दो बच्चियों की जान बचाई थी। आज उनके निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने गए जिला शिक्षा अधिकारी  मंगलेश व्यास ने उक्त बातें शोक संतृप्त परिवार को ढाढ़स बधाते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस विकट समय में पूरा शिक्षा विभाग आपके साथ खड़ा है। हम आपके दुख में सहभागी हैं। शिक्षक संगठनों की ओर से राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद पंडित ने शोकाग्रस्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि समस्त शिक्षक वर्ग हरसम्भव सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने साहसी बेटी नंदनी का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें अपनी माताजी का ध्यान रखने का निवेदन किया। रस्म ने कु. नंदनी को उनके प्रेरणादायी कार्य के लिए सम्मानित करने का निर्णय भी लिया। प्राचार्य  राजेश सिंह, मनोज खोपकर और ललित पारीख ने भी स्वर्गीय  राजेन्द्र दशोरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

किरण दशोरे व उनकी बेटी नंदिनी तथा शिक्षा विभाग के सदस्य

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page