दिग्गी बोले – सावरकर ने ही अपनी किताब में लिखा गोमांस खाने में कोई बुराई नहीं है..


विहान हिंदुस्तान न्यूज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने फिर एक बार वीर सावरकर के माध्यम से भाजपा और संघ पर निशाना साधा है। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में आज उन्होंने कहा सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है गोमांस खाने में कोई बुराई नहीं है।
तुलसीनगर स्थित नर्मदा मंदिर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिग्विजयसिंह बोल रहे थे। उन्होंने कहा सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वो कहां से हमारी माता हो सकती है। दिग्गी ने कहा सावरकर की किताब में लिखा है हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजयसिंह ने कहा आजकल भाजपा और संघ के खास विचारक हैं सावरकर जी। हमारी लड़ाई संघ के साथ है, उस विचारधारा के साथ है जो पूरे देश को बांटने में लगी हुई है।इससे पहले भी दिग्विजयसिंह कई बार सावरकर और संघ-भाजपा को लेकर बोल चुके हैं।

उधर, भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री गोविंद मालू का कहना है हम तो बार-बार कह रहे हैं कि दिग्गी सनातनधर्मी नहीं है, ये तो विधर्मी है। इनकी जांच कराई जाना चाहिए। जांच होगी तो इनके शरीर में इस्लामिक होने के चिन्ह मिल जाएंगे। ये सावरकर जी को लेकर कुप्रचार कर रहे हैं। हमारी चुनौती है कि ये बताए स्वतंत्रता आंदोलन में किस कांग्रेसी नेता ने आजीवन कारावास की सजा भुगती है। गाय के गोबर व मूत्र को तो सनातनधर्मी अपने शरीर पर लेपन करके शुद्ध होते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page