दिव्यांगों के लिए 14 मार्च को लगाया जा रहा है रोजगार मेला, डी-मार्ट, रिलायंस फ्रेश, डोमिनोज सहित 35 कंपनियां करेगी शिरकत

विहान हिंदुस्तान न्यूज
मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए कई कंपनियां रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। ये कंपनियां एक ही मंच पर इकट्ठी भी होने जा रही है ताकि वहां से वे अपनी कंपनी में इन आवेदकों को रोजगार उपलब्ध करा सके। दिव्यांगों के लिए यह रोजगार मेला 14 मार्च 2022 को आनंद मंगल परिसर आनंद नगर चितावद (नेमावर रोड) इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है।
डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में जो 35 कंपनियां आ रही है उसमें 1 पाइंट 1, टेली परफार्मेंस, राज बर्क्स इंडस्ट्री, इंस्टा कनेक्ट, फिन केयर, एक्सुला, टेलीमार्ट, सक्सेस पांईट, मेक्स, डी मार्ट, रिलायंस फ्रेश, विजयश्री पैकेजिंग, टाटा बेस्ट साइड, डोमिनोज, अथर्व पैकजिंग, मोनिटाइज लिमिटेड, बोडाफोन, कल्पता बिजनेस आदि इन कंपनियों द्वारा यहां आकर अपने लिए कर्मचारियों का चयन करेंगे। इसमें करीब 350 पदों के लिए भर्तियां होना है। आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होना चाहिए, साथ ही उसे कक्षा पांचवीं पास होना आवश्यक है। रोजगार मेले से संबंधित जानकारी के लिए 9329759557 मोबाइल नंबर पर कपिल शालिया से संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page