डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते ने काटा, गाजियाबाद-नोएडा में भी हमले, इंदौर में भी कई जगह ​कुत्तों को लेकर विवाद

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कुत्ता पालतू हो या आवारा लेकिन लगातार ये विवादों का कारण बनते जा रहे हैं। पालतू कुत्तों को घुमाने के दौरान उनका अन्य लोगों को काटना दुखभरा होता है जबकि आवारा कुत्तों के बचाव व विरोध करने वालों के बीच भी कई तरह से संघर्ष देखने को मिलते हैं। बात महाराष्ट्र के पनवेल से करें तो यहां एक पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर काट लिया तो गाजियाबाद में एक अन्य पालतू कुत्ते ने बच्चे के मुंह पर ऐसे घाव दे दिए कि उसे 150 टांके लगाना पड़े। इंदौर की कुछ टाउनशिपों में पालतू के साथ आवारा कुत्तों को पनाह देने के ढेरों विवाद वाट्सएप ग्रुप्स से लेकर आमने-सामने होते दिखते हैं।

पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मरीगोल्ड सीएचएस में 28 अगस्त को एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। डिलीवरी बॉय का अस्पताल में इलाज किया गया। कुत्ता जर्मन शेफर्ड प्रजाति का है जिसे उसका मालिक घूमाने ले जा रहा था। लिफ्ट में जब डिलीवरी बॉय खड़ा था तो कुत्ता उसके मालिक के साथ चेन से बंधा ​बाहर निकल रहा था तभी उसने डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। जब तक कुत्ते का मालिक कुत्ते को संभालता तब तक डिलीवरी बॉय काफी घायल हो चुका था। कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद का है। यहां एक पिटबुल डॉग ने बच्चे को तब काट लिया जब बच्चा पार्क में खेल रहा था। इस पिटबुल डॉग को घुमाने आई 16 साल की युवती से कुत्ता संभला नहीं और सीधे वह बच्चे पर लपक गया। बच्चे का एक कान तो उसने चबा ही डाला जबकि चेहरे पर ऐसे घाव दे डाले कि उसे 150 टांके आए। वह तो समीप से निकल रहा एक युवक बच्चे को बचाने पहुंचा अन्यथा बच्चे की जान भी यह कुत्ता ले सकता था। पिटबुल प्रजाति के कुत्तों पर कई देशों ने पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि ये कुत्ते एकाएक आक्रोशित होकर हमला कर देते हैं। जुलाई महीने में लखनऊ में एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन को ही चबा-चबाकर मार डाला था।

लिफ्ट से निकलते वक्त कुत्तों द्वारा किए जाने वाले हमले कुछ ज्यादा देखे जा रहे हैं। नोएडा सेक्टर 75 में भी पिछले दिनों अपैक्स सोसाइटी में दो लोग दरवाजा खुलता है बाहर जाते वक्त कुत्ता लिफ्ट में खड़े दूसरे शख्स पर हमला करता है। यह हमला डिलीवरी बॉय पर ही होता है जो समीप के मेडिकल स्टोर से यहां किसी फ्लैट में दवाई देने आया था। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्मर्स कैसल सोसायटी की एक लिफ्ट का वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला अपने पालतू बच्चे को ले जा रही है और कुत्ते ने लिफ्ट में खड़े 9 साल के बच्चे को काट लिया था। उस समय महिला ने बच्चे को उल्टा डांटा हालांकि बाद में बवाल मचा तो पुलिस तक को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इंदौर में भी होते हैं जमकर विवाद..

पालतू कुत्तों के साथ आवार कुत्तों को लेकर इंदौर की कई टाउनशिप्स में विवाद होते देखे गए हैं। कुछ टाउनशिपों में तो सोसायटी चुनाव तक में आवारा कुत्ते मुद्दा बन जाते हैं। विवाद के पीछे कारण पालतू कुत्तों के साथ उसका मालिक हमेशा रहे जब वह बाहर घूमता है तब। यह देखा गया है कि लोग अपने पालतू कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं जिससे वह बच्चों को परेशान करता है। इसी तरह आवारा कुत्तों को टाउनशिप से निकालने या उन्हें बने रहने देने वालों के गुट सक्रिय हैं। इन टाउनशिपों में ​आए दिन आवारा कुत्तों को लेकर विवाद होते देखे गए हैं जिसमें कई बार आमने-सामने आकर गाली-गलौच करने तक के मामले देखे गए हैं। इंदौर में किसी भी दिन किसी टाउनशिप में या मोहल्ले में कुत्तों के कारण कोई बड़ा विवाद सामने आ सकता है। वैसे काटने या उसे घर के सामने टायलेट कराने के विवाद तो पहले भी कई बार हो चुके हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page