बांग्लादेश बार्डर पर तैनात बीएसएफ की खोजी कुतिया के प्रेग्नेंट होने से हडकंप, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

मेघालय से लगी बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की एक खोजी कुतिया (फीमेल डॉग) प्रेग्नेंट हो गई। लैल्सी नामक इस कुतिया के प्रेग्नेंट होने से हडकंप मच गया क्योंकि वह ऑन ड्यूटी थी यानी डॉग्स को भी परिवार बढ़ाने के लिए अवकाश मिलता है जिसकी एक अलग ही प्रक्रिया होती है। यह कुतिया प्रेग्नेंट कैसे हुई इस बात को लेकर अब कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है।

हाल ही में लैल्सी ने तीन पिल्लो को जन्म दिया। यह अभी पता नहीं चल सका है कि लैल्सी प्रेग्नेंट कैसे हुई क्योंकि बीएसएफ के नियमों के अनुसार उनकी डॉग ब्रिगेट के साथ कोई न कोई जवान होना आवश्यक है। सीमा पर जाने के दौरान भी उन्हें ओझल नहीं होने दिया जाता है यानी झाडि़यों में या अन्य कहीं वह अपनी मर्जी से जा नहीं सकती। ऐसे ही इन्हें जहां रखा जाता है वहां किसी अन्य कुत्तों को आने की अनुमति नहीं है खासकर आवारा कुत्ते तो यहां फटक ही नहीं सकते। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जब भी इन डॉग्स का परिवार बढ़ाना होता है तो बाकायदा इसकी अनुमति बीएसएफ के उच्च पदस्थ अफसरों से ली जाती है। साल में एक मर्तबा ऐसा किया जाना है हालांकि लैल्सी के मामले में यह बात आ रही है कि बिना सरकारी प्रक्रिया के वह प्रेग्नेंट हो गई यानी अनुमति की कोई प्रक्रिया नहीं हुई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page