डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे बुरे हाल, एक डॉलर 80 रुपये का

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारतीय मुद्रा की डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट चिंता का विषय बन रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे बुरा हाल है। एक डॉलर के मुकाबले लगभग 80 रुपये (79.74 रुपये) हो गया है। चिंता की बात यह है कि रुपया पिछले साढ़े छह महीने में तेजी से गिरा है और इसका मूल्य 7 प्रतिशत तक नीचे आ गया है।

यदि हम डॉलर के मुकाबले रुपये को देखें तो दिसंबर 2021 में एक डॉलर 74.50 रुपये के बराबर था जो 15 जुलाई के आंकड़ों के अनुसार 79.74 रुपये हो गया है। ऐसा नहीं है कि भारतीय रुपया ही डॉलर के मुकाबले नीचे आ रहा है बल्कि यूरो, पौंड, येन जैसी मुद्रा भी काफी नीचे पहुंच रही है। डॉलर के मजबूत होने के पीछे कुछ कारण भी गिनाए जा रहे हैं। डॉलर की ये मजबूती निवेशकों के ज्यादा जोखिम लेने की आदत की वजह से मिलना प्रमुख माना जा रहा है। भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में 2020 और 2021 के दौरान शेयर मार्केट ने जबरदस्त रिर्टन दिया है, ब्याज दरों के निचले स्तर पर रहने और डॉलर की पर्याप्त सप्लाई ने विदेशी निवेशकों के बीच जोखिम उठाने की धारणा को मजबूत किया है। इसके विप​रीत 2021 की दूसरी छमाही से विकसित देशों में महंगाई बढ़ रही है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने भी महंगाई को कंट्रोल करने के प्रयास किए हैं। इसने ब्याज दर भी बढ़ाई है।

एक अमेरिकी डॉलर के बदले विभिन्न देशों की मुद्रा का मूल्य

जापानी येन           138.54

पाकिस्तानी रुपया      210.82

श्रीलंका रुपया           360

बांग्लादेशी टका         93.950

रूसी रूबल             57.165

कोरियाई वान           1319.2

चीनी युआन           6.7562

स्विस फ्रैंक             0.97620

ऑस्ट्रेलियन डॉलर      1.47240

यूरो                    0.99160

ब्रिटिश पौंड             0.84340

न्यूजीलैंड डॉलर         1.62180

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page