एक मुट्ठी में डिग्री तो दूसरी में स्किल होना जरूरी-डॉ. भंडारी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

वर्तमान समय मे सभी संकायों में कैरियर बनाने के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों को चाहिए कि वे 10वीं के बाद विषय चयन में अपनी रुचि, योग्यता एवं क्षमता को आधार बनाए। अच्छा रोजगार प्राप्त करने में डिग्री के साथ स्किल बहुत जरूरी है। 

          उक्त बातें प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं कैरियर मार्गदर्शक सलाहकार डॉ. जयंतीलाल भंडारी ने  शासकीय विद्यालयों में करियर गाइडेंस मेले के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजय नगर में कही। यहां कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन संकुल स्तर पर किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करीब 200 निशुल्क योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। विद्यार्थी उनका लाभ उठाएं। इस मेले में शासकीय हाई स्कूल मालवीय नगर, लसूडिया मोरी एवं अरण्य के बच्चे भी शामिल हुए। 

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयंतीलाल भंडारी के अलावा डॉ. माया इंगले, डॉ. सचिन झालानी, अक्षत गुप्ता, सुश्री हर्षाली सालवी ने विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई। अपने उद्बोधन में डॉक्टर भंडारी ने बच्चों को वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी रोचक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया की वर्तमान का दौर बच्चों के लिए कैरियर हेतु स्वर्णिम दौर है।  बच्चों का उत्साहवर्धन  करते हुए डॉक्टर माया इंगले ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर खेल-खेल में बौद्धिक क्षमता, जागरूकता के बारे में रोचक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आज का विद्यार्थी ‘जॉब सीकर ना होकर जॉब गिवर बने’। भगवतीप्रसाद पंडित  द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। संकुल प्राचार्य श्रीमती शेख द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग के लिए रेनेसां यूनिवर्सिटी, मालवा इंस्टीट्यूट, आईईएसबीए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एवं एलएनसीटी कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा जैन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सपना जायसवाल द्वारा किया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page