आपसे कुछ गलती हो जाए या कोई परेशानी हो तो माता-पिता को जरूरत बताएं- डॉ. माधव हसानी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पहले कहा जाता था खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब, पढ़ोगे-लिखोंगे तो होंगे नवाब…। अब यह कहावत कुछ बदल गई है। पढ़ने-लिखने वाले तो नवाब बनेंगे ही लेकिन खेलने-कूदने वाले भी शीर्ष पर जाएंगे। इसलिए आप खेलों और मन लगाकर खेलों और बड़ा ओहदा प्राप्त करों। यह सब तो आप करें ही सही लेकिन मेरी आपको एक सलाह है। जब भी आप किसी परेशानी में पढ़े या आपसे कोई गलती हो जाए तो आप तुरंत ही अपने माता-पिता को इस बारे में जानकारी दे। माता-पिता आपका हमेशा भला ही चाहेंगे।

यह बात प्रेसीडेंट ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गर्वमेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. माधव हसानी ने युवा पहलवानों से कही। डॉ. हसानी आज राजीव गांधी चौराहे पर स्थित श्री ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर (गणेश बाबा समाधि परिसर) में पहुंचे थे। उन्होंने माता-पिता से भी यह आग्रह किया कि बच्चों को फ्री छोड़े लेकिन उनपर ध्यान भी जरूर रखें। रेसलिंग सेंटर देखकर डॉ. हसानी ने खुशी जाहिर की। पहलवानों को उन्होंने कहा कोच के रूप में आपको रमेश मिस्त्री पहलवान जैसा व्यक्ति मिला है जो खुद अपने जमाने में बेहतरीन कुश्ती लड़ते थे और अब एक अच्छे गुरु साबित हो रहे हैं। अतिथि स्वागत सेंटर के संचालक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान), सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा, उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान), सेंटर के सचिव मुकेश वर्मा (डायरेक्टर ऋषि का ढाबा), उपाध्यक्ष कपिल हार्डिया, निर्मल वर्मा, श्याम वर्मा, अंजली वर्मा आदि ने किया। सेंटर की एक नन्ही बालिका ने डॉ. हसानी को राजस्थानी पकड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page