सोमानी को तत्काल रिलीव करने के आदेश, अन्यथा एडी पर होगी कार्रवाई

भेरूलाल पाटीदार कॉलेज

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उच्च शिक्षा विभाग से चला एक कड़ा पत्र चर्चा का विषय बन गया है। यह पत्र अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर डॉ. किरण सलूजा के लिए लिखा गया है। पत्र लिखने वाले अवर सचिव वीरन सिंह भेलावी है। पत्र चेतावनीभरा है जिसमें अतिरिक्त संचालक को स्पष्ट किया गया है कि वे डॉ. मनोहर दास सोमानी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करें अन्यथा उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ. मनोहर दास सोमानी का स्थानांतरण भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में हो गया था लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। बताया जाता है उनके ज्वाइन न करने के पीछे कारण अतिरिक्त संचालक कार्यालय से उन्हें रिलीव न किया जाना है। यही कारण है कि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को यह पत्र लिखते हुए डॉ. सोमानी को कार्यमुक्त करने के लिए कहा गया है। जानकारी यह आ रही है कि करीब दो साल पहले माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज से इनका स्थानांतरण भेरूलाल पाटीदार कॉलेज हुआ था लेकिन वहां ज्वाइन करने के बजाय ये अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा में अटैच हो गए थे। लगभग छह माह पहले भी अतिरिक्त संचालक के लिए भोपाल से पत्र जारी हुआ था जिसमें डॉ. सोमानी को कार्यमुक्त करने की बात कही गई थी। उक्त पत्र में उल्लेख किया गया था कि डॉ. सोमानी का मूल कार्य अध्यापन कार्य है। उस समय यह बताया गया था कि डॉ. सोमानी के पास म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल में नोडल अधिकारी का काम है जो जिला प्रशासन व अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के बीच समन्वय बनाए रखते हैं। बात यह आ रही है कि डॉ. सोमानी यदि हटते हैं तो उनके स्थान पर नोडल अधिकारी का चार्ज किसे मिलेगा। कहा जा रहा है वे महू में रहते हुए भी यह दायित्व निभा सकते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page