चार्ज हो रहा था ई-स्कूटर, लगी आग तो 17 वाहन के साथ शोरूम हुआ खाक, कंपनी ने वापस बुलाए तीन हजार स्कूटर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

ई-स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लगातार जारी है। आज फिर एक हादसा हुआ जिसमें शोरूम में रखे 17 वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं। शोरूम में बैटरी चार्ज करने के लिए स्कूटर खड़ा था जिसमें आग लग गई। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ऑटोटेक कंपनी का है। आपको बता दें ओकिनावा कंपनी ने तीन हजार से ज्यादा स्कूटरों को वापस बुलाया है जिसमें उसे कुछ तकनीकी कमियां लग रही है।

यह घटना तमिलनाडु के पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। स्कूटर चार्ज पर लगने के कुछ ही देर बाद इसमें आग लग गई। आग इस तरह से फैली की शोरूम में रखे 5 नए स्कूटरों के साथ कुल 17 ई-स्कूटर जलकर खाक हो गए। 12 स्कूटर सर्विसिंग के लिए आए थे जिनमें से एक स्कूटर वह था जो चार्ज पर लगा था। शोरूम भी पूरी तरह से जल गया। स्थिति यह रही कि शोरूम के बाहर इतनी भीड़ लग गई कि यहां यातायात जाम हो गया। आपको बता दें हाल ही में ओकिनावा ने अपने 3215 प्रेज प्रो स्कूटरों को रिकॉल किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाकर कंपनी बैटरी से जुड़ी खामियों को दुरुस्त कर रही है। कंपनी का कहना है यह हमारा कमिटमेंट है जिससे हम स्वेच्छा से स्कूटर बुला रहे हैं। हालांकि आग लगने की घटनाएं बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने इन कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे खामी सुधारे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page