ई-रिक्शा वालों की कलेक्टर के आगे नहीं चल पाईं, अगले माह से शहर के लिए बिक्री भी बंद


विहान हिंदुस्तान न्यूज
इंदौर में आज ई-रिक्शा संचालकों ने हड़ताल कर दी। इनकी नाराजगी रूट तय करने को लेकर थी। ये संचालक शाम को कलेक्टर आशीष सिंह से मिलने पहुंचे तो कलेक्टर ने इनकी बात तो मानी नहीं साथ ही ये भी कह दिया कि अगले माह से इंदौर शहर के लिए ई-रिक्शा न तो डीलर बेचे और न ही परिवहन विभाग रजिस्ट्रेशन करें।
कलेक्टोरेट परिसर में हुई बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह व आरटीओं प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में आटोरिक्शा के संचालकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में जब ई-रिक्शा संचालकों ने रूट समाप्त करने की बात कहीं तो कलेक्टर ने तुरंत ही कह दिया रूट पर तो आप लोगों को चलना ही होगा। हम शहर के यातायात को सुगम बनाना चाहते हैं। कलेक्टर ने आरटीओं को कहा 15 दिनों में कुछ नए रूट जोड़कर ई-रिक्शा वालों का चार्ट बना लो। कलेक्टर ने अपने अधिनस्तों को ये भी निर्देश दिए कि ई-रिक्शा डीलरों की बैठक बुलाकर उन्हें स्पष्ट कर दे एक महीने के बाद शहर के अंदर के लिए ई-रिक्शा न बेची जाए। शहर के बाहर कोई खरीदना चाहे तो उसे बेच सकते हैं। उन्होंने आरटीओ को निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। बैठक में यह बात भी आटोरिक्शा चालकों ने उठाई कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन में ई-रिक्शा के परमिट टैक्स पर छूट है लेकिन इन्हें ज्यादा रियायत दी जा रही है हालांकि यह बात आगे नहीं बढ़ पाई और रूट तक ही सीमित रही। बैठक से बाहर आकर ई-रिक्शा के कुछ संचालकों ने नारेबाजी भी की।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page