अब ई-रिक्शा की बैटरी फटने का मामला सामने आया, 5 लोग हुए घायल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

ई-रिक्शा के पलटने के तो कई मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अब उसकी बैटरी फटने का मामला भी देखा गया है। दोनों बैटरियां फटने से ई-रिक्शा में बैठे पांच लोग घायल हो गए जिसमें से तीन एक ही परिवार के हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है जहां बैटरी फटने से निकले तेजाब के कारण पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। बिजनौर के झालू कस्बे में शमीम अहमद ई-रिक्शा चलाता है। उसने चार स​वारियां बैठाई जिसमें मेरठ के संजय बंसल, उनकी पत्नी मंजू और 15 साल का बेटा उज्जवल तथा स्थानीय निवासी रईस अहमद शामिल थे। रिक्शा चली तब ही एकाएक जोर का धमाका हुआ जिसने सभी का ध्यान उस तरफ आकर्षित कर दिया। असल में ​ई-रिक्शा की बैटरियां फट गई थी जिसमें से तेजाब निकला और सभी सवारियों व ड्राइवर को उसने झुलसा दिया। ई-रिक्शा में आग भी लग गई और यह सड़क किनारे ही पलट भी गई। वह तो अच्छा हुआ पीछे से तेज गति से कोई वाहन नहीं आ रहा था जिससे दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम को समझा। पुलिस को पहले तो बम की जानकारी मिली जिससे अफसर भी एकाएक चौंकन्ने हो गए थे लेकिन मौके पर पहुंचने पर बैटरी फटने की बात आई। यह घटना ई-रिक्शा में सवारी करने वालों के लिए चिंता का विषय भी बन गई है। यह देखना होगा कि इस ई-रिक्शा में बैटरी फटने का कारण क्या रहा? गर्मियों में ई-रिक्शा में बैटरियों का रख-रखाव करना अतिआवश्यक भी समझा जाता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page