ईडी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, अब जेल से चलाएंगे सरकार

विहान हिंदुस्तान न्यूज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले अब बढ़ गई है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने उनकी ईडी की गिरफ्तारी से बचाव की याचिका जैसे ही खारिज की ईडी ने अपना 10वां समन देते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी। उन्हें उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है और अभी ईडी ऑफिस में पूछताछ चल रही है। हालांकि केजरीवाल की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रूख तो किया है लेकिन यह तो कल ही पता चल सकेगा कि सुप्रीम कोर्ट में क्या होगा। बताया जाता है केजरीवाल ने तय किया है कि वे जेल से ही सरकार चलाएंगे। यह देखना होगा कि यदि वे जेल से सरकार चलाने में कानूनी रूप से कामयाब नहीं होते हैं तो दिल्ली में सीएम का नया चेहरा कौन होगा? केजरीवाल के बंगले के आसपास धारा-144 लगा दी गई है ताकि वहां आप कार्यकर्ता इकट्ठे न हो सके। हालांकि जो कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

शराब घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी 9 समन भेज चुकी थी लेकिन वे इसे नजरअंदाज करते रहे। इस घोटाले में अभी तक आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ कार्यकर्ता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में है। साथ ही सांसद संजय सिंह भी जेल में भेजे जा चुके हैं। अब सीएम केजरीवाल पर ईडी का शिकंजा कस चुका है। जब ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंची तो उसका विरोध होने लगा। हालांकि भारी सुरक्षा बल के कारण अभी तक किसी तरह का हंगामा नहीं हो सका। वैसे धीरे-धीरे आप कार्यकर्ता केजरीवाल के निवास पर पहुंच रहे हैं और ईडी का विरोध जता रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है दिल्ली की आम जनता भी केजरीवाल के लिए धरने पर बैठने जा रही है। आप प्रवक्ता आतिशी का कहना है यह केंद्र सरकार की साजिश है ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके। पहले भी केंद्र सरकार के इशारे पर ही आप कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होती रही है। हम इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देंगे और जनता खुद बता देगी वह किसके साथ है। उधर, भाजपा का कहना है ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। यदि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोई घोटाला नहीं किया है तो वे ईडी का सहयोग करें।

जेल से ही सरकार चलाएंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के निवास के आसपास धारा-144 लगा दी गई है। जब दिल्ली के स्पीकर रामनिवास गोयल से पूछा गया कि सीएम के नए चेहरे को लेकर क्या होगा तो उनका कहना था अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार जेल से ही सरकार चलाएंगे। उधर, पुलिस ने केजरीवाल के घर के बाहर जमा लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है और ये कार्यकर्ता गिरफ्तारी भी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कल से पंजाब से भी काफिले दिल्ली आएंगे जहां भी केजरीवाल को रखा जाएगा। कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिन राजनीति में काफी गहमा-गहमी वाले रहेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page