कुर्ते पर कुछ लिखा देख ईशनिंदा का आरोप, महिला को मौत देने पर अड़े पाकिस्तान के लोग

एएसपी सयैदा गुलमर्ग बानो ईश निंदा की शिकार हो रही महिला को सुरक्षा देती हुई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान में धर्म या पैगंबर हजरत मोहम्मद के अपमान में किसी व्यक्ति पर उग्र भीड़ का हमला करना कोई नई बात नहीं है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी मौत के मुंह में चले गए जिन्हें पता ही नहीं था कि उनसे क्या गलती हुई और न ही भीड़ को पता था कि जिसे उन्होंने जिसे दंड दिया है वह सचमुच ईश निंदा का भागी था भी या नहीं?

रविवार को लाहौर में भी कुछ ऐसा ही हो जाता जब एक महिला को भीड़ ने घेर लिया। महिला के कुर्ते पर अरबी में कुछ लिखा था जिसे देखकर कुछ लोगों ने यह उड़ा दिया कि यह कुरान की आयते हैं। बस इतना था कि धीरे-धीरे भीड़ ने महिला व उसके पति को घेरना शुरू कर दिया। यह घटना अछरा बाजार इलाके की थी। भीड़ द्वारा ईश निंदा के आरोप में महिला को सजा दिए जाने के लिए भीड़ का इकट्ठा होना पुलिस की जानकारी में आया तो वह मौके पर पहुंचीं। एएसपी गुलबर्ग सयैदा बानो नकवी ने सबसे पहले महिला को अपनी सुरक्षा में लिया और भीड़ को समझाना शुरू किया। उन्होंने भीड़ से कहा कि यदि महिला ने ईश निंदा की है तो जरूर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एएसपी ने स्थानीय उलेमा की मदद ली। उन्हें बुलाया गया और पता किया कि महिला के कुर्ते पर क्या लिखा है। उलेमा ने बताया कि यह कुरान की आयते नहीं है तब भीड़ को समझ आया और सभी अपने-अपने काम पर लौट गए। पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई। हालांकि लोगों ने एएसपी गुलबर्ग सयैदा बानों की काफी तारीफ भी की जिनकी सूझबूझ से महिला व उसके पति की मौत होने से बच गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page