एकात्मकता प्रतिमा का अनावरण, जाम में फंसने से कई साधू-संत आधे रास्ते से लौटे

विहान हिंदुस्तान न्यूज
ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण किया गया जिसमें स्वामी अवधेशानन्द जी गिरी महाराज, परमात्मानंद जी, स्वामी स्वरूपानंद जी और स्वामी तीर्थानंद जी महाराज भी म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शामिल हुए। यह प्रतिमा 108 फीट ऊंची है और इसे कई धातुओं से बनाया गया है। इंदौर ओंकारेश्वर मार्ग पर भारी जाम लगने से कुछ साधू, संतों व महाराजों को रास्ते से ही वापसी करनी पड़ी जिसमें से कुछ नाराज भी नजर आए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘एकात्मता की मूर्ति’ स्थल पर आए पूज्य संतों का केरल शैली में पारंपरिक तरीके से भव्य अगवानी कर स्वागत किया। अगवानी में पंच-वाद्यम् का वादन कर, अलवत्तम (मोर पंख से बने पंखे) और चाँवर डुलाई कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का भी स्वागत किया गया जो काफी आकर्षक था। इसी के साथ मणिपुर, ओडिसा और असम से आमंत्रित शंख वादन के लगभग 60 कलाकारों द्वारा शंखनाद किया गया। रोड जाम होने के कारण जो संत वापस लौटे हैं उनकी भोजन आदि की व्यवस्था संभवत इंदौर में की जा रही है। असल में इन संतों के वीवीआईपी वाहनों के लिए कोई अलग व्यवस्था ही नहीं की गई थी। ट्रैफिक पुलिस भी इन वीवीआईपी को सामान्य रूप से ले रही थी जबकि इनमें नेपाल से आए भी काफी संत थे जो नाराज हो गए। इससे कार्यक्रम की प्रतिष्ठा और प्रदेश की साख पर भी गलत प्रभाव पड़ । माना जा रहा है इस अव्यवस्था के कारण किन्हीं जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

इस एकात्मता की मूर्ति से इस क्षेत्र में पर्यटन के अवसर भी बढेंगे। खंडवा जिले में स्थित इस मूर्ति के अनावरण की काफी लोगों को लंबे समय से प्रतिक्षा थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page