फिर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुआ विस्फोट, एक की मौत तीन घायल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में विस्फोट होने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। लगभग हर सप्ताह एक या दो घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में घटना आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए हैं। जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट हुआ वह एक दिन पहले ही खरीदा गया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान डीटीपी डिजाइनर के.​ शिवकुमार के रूप में की गई है। शिवकुमार ने यह स्कूटर 70 हजार रुपये में खरीदा था। उनके घर के बाहर इलेक्ट्रिक सॉकेट नहीं से घर में ही बैटरी चार्ज करने लगा दिया। देर रात 3.30 बजे घर में एकाएक धमाका हुआ तो आसपड़ोस के लोग भी घटनास्थल की तरफ भागे। देखा कि यह धमाका शिवकुमार के घर में चार्ज हो रहे स्कूटर में हुआ। धमाके के कारण आग भी लग गई थी। आग लगने की वजह से परिवार के लोग घर के किचन में चले गए लेकिन वेंटिलेशन नहीं होने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घटना में शिवकुमार की मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी व दो बेटियां घायल हो गई। उधर, इस मामले में स्कूटर की बिक्री करने वाले बूम मोटर्स ने संबंधित डीलर को नोटिस भेजा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page