नवंबर अंत से दिसंबर पहले सप्ताह में म.प्र. सहित पांच राज्यों में चुनाव संभव…लोक लुभावन योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र., राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारी चुनाव आयुक्त करवा रहे हैं। आज दिल्ली में चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें तकरीबन 900 ऑब्जर्वर शामिल हुए। जो जानकारी सामने आ रही है उसमें दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। ये चुनाव नवंबर अंत से दिसंबर पहले सप्ताह में संभव है। उधर, एक जनहित याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, म.प्र. व राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है। यह जनहित याचिका जनता के पैसों की बर्बादी को लेकर है जो विभिन्न सरकारों द्वारा चुनाव से पहले लोक लुभावन योजनाओं पर खर्च की जाती है।

चुनाव आयोग की बात करें तो उसकी यह बैठक चुनाव घोषित किए जाने से पहले की अंतिम बैठक होती है। माना जा रहा है दो-तीन दिन के अंदर ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। बैठक में सिक्युरिटी इंतजामों को लेकर विशेष रूप से बात होगी। सूत्र बताते हैं कि पिछले बार की तरह ही म.प्र., राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम में एक दिन में ही चुनाव करा लिए जाएंगे जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ ही आएंगे। इन राज्यों में 6 जनवरी 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा। उधर, बात सुप्रीम कोर्ट की करें तो उसने एक जनहित याचिका पर केंद्र सरकार के साथ म.प्र. व राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। यह याचिका जनता के पैसों की बर्बादी को लेकर लगाई गई है। याचिकाकर्ता का कहना है सरकार वोटर्स को लुभाने के लिए चुनाव से 6 महीने पहले से ऐसी योजनाएं लागू कर देती है जिससे जनता के पैसों की बर्बादी होती है। सरकारें लोगों को मुफ्त में कई सामग्री बांटती है जो सिर्फ मतदाताओं को लुभाने के लिए होता है। अब सुप्रीम कोर्ट को जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई क्या होगी यह देखना रोचक होगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page