कारगिल में बाइक खराब हुई, रॉयल एनफील्ड कोई मदद नहीं कर रही


विहान हिंदुस्तान न्यूज


इंदौर शहर के युवा बाइक राइडर अर्जुन खेड़े अपने मित्र अक्षय के साथ आजादी के 75वें साल में कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने बाइक से 4 सितंबर को निकले। उन्होंने ये सफर हाल ही में खरीदी बाइक रॉयल एनफील्ड की हिमालयन आफरोडर बाइक से किया। उनकी गाड़ी कारगिल से 186 किलोमीटर दूर पन्जेला अब्रान गांव के समीप खराब हो गई। अब्रान गांव में फंसे युवा इंजीनियर अर्जुन खेड़े ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया की पिछले तीन दिन से वे बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड से संपर्क कर मोटर सायकल सुधारने की अपील कर रहे हैं पर कम्पनी की तरफ से कोई सहायता नहीं कि जा रही है। वे काफी परेशान हैं। उन्होंने रॉयल एनफील्ड को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जानकारी भेजी है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं निकल रहा है। बाइक जहां खराब हुई उस अब्रान गांव के लोग अवश्य उनकी मदद को आगे आए हैं और उन्हें ठहरने को जगह दी है और खाने का इंतजाम भी किया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page