शीतलहर के चलते स्कूली शिक्षा विभाग ने बदला समय

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में शीतलहर के चलते स्कूली शिक्षा विभाग ने अपनी परीक्षा समयसारिणी में कुछ बदलाव किया है। बदलाव के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा अब नए समय के तहत होगी। यह परीक्षा 2 जनवरी से 11 जनवरी तक होना है।

आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. मनीषा सेंतिया के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि शीतलहर के चलते एवं अनेक जिलो से प्राप्त आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की अर्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। हायर सेकंडरी की परीक्षा का पूर्व में समय सुबह 8 से 11 बजे तक था जो अब बदलकर सुबह 9 से 12 बजे तक कर दिया गया है। इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा का समय सुबह 11.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक था उसे भी बदला गया है। अब ये परीक्षा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन स्कूलों में राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रही है ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होगी। ऐसे स्कूलों में दोनों परीक्षाओं के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था की जवाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page