दुनियाभर में फेसबुक और इंटाग्राम हो गए थे डाउन, अब फिर हुए शुरू

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कुछ-कुछ समय में फेसबुक और इंटाग्राम पर आने वालों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी जो करीब एक घंटे बाद दूर हुई। असल में फेसबुक और इंटाग्राम दोनों की ही पूरी दुनिया में डाउन हो गए थे जिन्होंने अब काम करना शुरू कर दिया है। फेसबुक से तो स्वत: ही लॉगआउट हो रहा था। इन सभी बातों से साइबर अटैक का खतरा या डेटा लीक होने जैसी समस्या आना संभावित है हालांकि फिलहाल फेसबुक व इंटाग्राम की तरफ से कोई मैसेज नहीं आया है। यह बात जरूर है कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की तरफ से एक स्टेटमेंट आया था कि जिसमें कहा गया है हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को फेसबुक सर्विसेज ऐक्सेस करने में मुश्किल हो रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं।

भारतीय समयानुसार रात 9.10 बजे फेसबुक और इंटाग्राम दोनों ही सर्विसेज डाउन हो गई और 10.08 बजे शुरू हो गई। फेसबुक से तो कई लोग स्वत: ही लॉगआउट होने लगे थे। इंटा में कई फीचर्स काम नहीं कर रहे थे। कई यूजर्स के लिए इंटाग्राम के कॉमेंट सेक्शन काम नहीं कर रहे थे तो कुछ यूजर्स ऐप पर ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे। यूजर्स ने शिकायतों का अंबार लगा दिया था हालांकि अब उन्हें कुछ शांति मिल रही है। भय है भी है कि फिर कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए। फेसबुक यूजर्स को हैकिंग का डर भी सता रहा है और साथ ही उनके डाटा लीक होने के भय भी उन्हें है। फिर से फेसबुक-इंटा शुरू होने से सभी अपने अकाउंट चेक कर रहे हैं। माइग्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर कई यूजर्स और एक्सपर्ट्स ये कह रहे थे कि फेसबुक से एक बार फिर डेटा लीक होने वाला है। आपको बता दे कैंब्रिज अनालिटिका फेसबुक डेटा लीक होने के दौरान भी लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से लॉगआउट हो गए थे। बाद में पता चला था कि करोड़ों लोगों का डेटा फेसबुक से लीक हो गया। फिलहाल फेसबुक और इंटाग्राम में क्या समस्या आई थी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। संभावना है जल्द ही उनकी तरफ से कोई मैसेज आएगा।

एलन मस्क ने कसा तंज….

मेटा के सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक व इंटाग्राम के सर्वर डाउन होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा था। मस्क ने एक्स पर लिखा कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो वह इसलिए क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page