शपथ के दूसरे दिन भाजपा नेता की हथेली काटने वाले फारूक के घर चलवाया सीएम यादव ने बुलडोजर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले दिन से ही अपनी आक्रामक छवि बनाना शुरू कर दी थी। पहले दिन धर्मस्थलों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजने देने व खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद दूसरे दिन उन्होंने आरोपी फारुक राइन के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। फारुक राइन वह आरोपी है जिसने 5 दिसंबर को भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर पर तलवार से वार करते हुए उसकी हथेली काट दी थी।

सुबह सीएम डॉ. यादव ने सभी कलेक्टर्स की बैठक ली और उसके साथ ही भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर पर हमला करने वाले फारुक राइन के बारे में जानकारी ली। सीएम के आदेश के बाद फारुक का भोपाल स्थित 11 नंबर जनता क्वार्टर का मकान बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद 5 दिसंबर को भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर से फारुक राइन व उसके साथियों की बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि फारुक राइन ने देवेंद्र पर तलवार से हमला कर दिया था जिससे उसकी हथेली कट गई थी। पुलिस ने फारुक के साथ असलम, बिलाल, शाहरूख व समीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए इन पाचों को गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा लेकिन उस समय मुख्यमंत्री पद के लिए घोषणा नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने व शपथ ग्रहण के बाद डॉ. मोहन यादव का दूसरे दिन का यह फैसला काफी चर्चा में है। आपको बता दें डॉ. मोहन यादव हिंदुवादी नेता की छवि में अपने उज्जैन क्षेत्र में काफी ख्यात हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व असल में सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की तरह ही कार्य करने वाला माना जा रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page