‘फैशन अपनाते समय अपने कम्फर्ट को ना भूले’


विहान हिंदुस्तान न्यूज


हम अक्सर प्रचलन में जो है उसे वैसे ही उपयोग करने में लग जाते है बिना ये सोचे की वो हमारे लिए सही है भी या नहीं, या हम पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा? इसलिए फैशन में जो भी चल रहा है उसको अपनाने से पहले उसके बारे में सोचे ।
ये बात पोषण कल्याण के विभिन्न आयाम विषय पर आयोजित की गई राष्ट्रीय कार्यशाला में फैशन एक्सपर्ट डॉक्टर विजेता भटोरे ने अपने उद्बोधन में कही। विज्ञान परिषद प्रयाग, एमपी चैप्टर, इंदौर एवं गृह विज्ञान विभाग, गर्ल्स पीजी कॉलेज, उज्जैन द्वारा आयोजित की गई इस कार्यशाला में डॉक्टर विजेता हेल्थ, फिटनेस और फैशन विषय पर बात कर रही थी। उन्होंने बताया की किस तरह फैशन भी हेल्थ और फिटनेस से संबंधित हैं। उन्होंने सरल भाषा में बताया की किसी भी प्रोडक्ट/ सर्विस का किसी एक समय विशेष में, एक बड़ी संख्या द्वारा अपनाया जाना ही फैशन हैं।

डॉक्टर विजेता भटोरे


फैशन अलग-अलग चीजों का हो सकता है जैसे कपड़े, मैकअप, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, डाइयट या एक्सर्सायज आदि। ..किंतु हमें अपने कम्फर्ट और जरूरतों के हिसाब से ही प्रॉडक्ट्स चयन करना चाहिए ना की पूरी तरह से फैशन या किसी के कहे अनुसार। डाक्टर विजेता ने अलग-अलग तरह की फिटिंग जैसे कम्फर्ट, रेग्युलर और स्लिम फिट के बारे में समझाते हुए बताया कि हमें फैशन का ध्यान रखते हुए ये भी नही भूलना चाहिए कि यदि लगातार तनावपूर्ण वस्त्रों का उपयोग किया जाता है तो हमारे शरीर को परमनेंट नुकसान हो सकता हैं।
वहीं उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला की लगातार हिल्ज वाले फूटवेयर उपयोग करने से पैरों, कमर और हिप्स को तकलीफ हो सकती हैं। कार्यशाला में डॉ. विजेता ने यह भी बताया कि अलग-अलग शरीर की बनावट वाले लोगों को किस प्रकार अपने शरीर की बनावट के अनुसार कपड़ों, जूतों, जेवरों आदि का चुनाव करना चाहिए। इस बात को समझाने के लिए उन्होंने डिजाइन/ प्रिंट के डायरेक्शन से सम्बंधित सिम्पल कॉन्सेप्ट बताया कि हमारी आंखें अगर ऊपर नीचे की ओर मूव करती है तो हमारा आकार लंबा नजर आता हैं और यदि आंखों का मूव्मेंट दाएं से बांए या बांए से दांए होंगा तो आकार चौड़ा नजर आएगा। इसलिए आप अपने लिए जैसा लूक चाहते हैं (लंबा/चौड़ा) उसी प्रकार का डिजाइन या प्रिंट चुने। वहीं रंग के चुनाव के लिए भी डॉ. विजेता ने एक कॉन्सेप्ट बताया। इसमें बताया कि लाइट के रेफ़्लेक्शन के अनुसार किस तरह आकार पतला, चौड़ा (मोटा) दिखाई देता हैं क्योंकि सफेद रंग प्रकाश को अधिक परिवर्तित करता है जबकि काला रंग प्रकाश को अवशोषित करता है अत: जब हल्के या सफेद रंग को पहना जाता है तो आकार बड़ा दिखता है और जब गहरे या काले रंग को पहना जाता है तो आकार पतला नजर आता हैं। इस बात को ध्यान में रखकर आप अपने लिए सही रंग का चुनाव कर सकते हैं। डॉक्टर विजेता ने इस बात पर जोर दिया की हमारे शरीर की जिम्मेदारी हमारी है, अत: उसके लिए जब भी किसी चीज का चुनाव करने की बात हो तो हमें विशेष ध्यान रखने की जरूरत हैं। अत: आपसे अनुरोध है कि अच्छा खाए और अच्छा पहने।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page