फिल्म आदिपुरुष का विरोध नहीं करने पर कांग्रेस नेता की भाजपाईयों को समझाइश, सनातन जागे इसलिए बांट रहे रामचरित मानस

प्रमोद द्विवेदी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

विवादित फिल्म रही आदिपुरुष को लेकर कांग्रेस नेता और अभिभाषक प्रमोद​ द्विवेदी ने भाजपा और संघ परिवार को निशाने पर लिया है। उनका कहना है जिस फिल्म में हनुमानजी को भगवान नहीं माना गया है उसका विरोध करने के लिए भाजपाई, संघ कार्यकर्ता या बजरंग दल के कार्यकर्ता नहीं गए।

प्रमोद द्विवेदी का कहना है यही कारण है कि मैं इन सभी को रामचरित मानस बांट रहा हूं ताकि इन्हें पता चल सके कि मनोज मुंतशिर ने कितना बड़ा भ्रम फैलाया और ये चुप्पी साधकर बैठे रहे। मीडिया से बात करते हुए प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि मैंने 5100 रामचरित मानस भाजपा के विधायकों, सांसद, संघ से जुड़े लोगों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहुंचाए हैं ताकि ये पढ़कर जान सके कि गोस्वामी तुलसीदासजी ने क्या बताया है। इसमें हनुमानजी को भगवान के रूप में ही बताया गया है। जब इतना सबकुछ सामने है तो फिर ये लोग फिल्म आदिपुरुष का विरोध करने क्यों नहीं गए और मनोज मुंतशिर के पुतले क्यों नहीं जलाए? द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी दिखाने के लिए तो ये लोगों को गाड़ी भर-भरकर ले गए लेकिन इस फिल्म का विरोध क्यों नहीं किया। प्रमोद द्विवेदी का कहना है मैं रमेश मेंदोला के अंदर सनातन धर्म जगाना चाहता हूं, गौरव रणदिवे को बताना चाहता हूं एक बार पढ़ लो, महेंद्र हार्डिया को कहना चाहता हूं पढ़ लो, उषा दीदी को बताना चाहता हूं बहुत शिव तांडव करती हो एक बार रामचरित मानस पढ़ लो। प्रमोद द्विवेदी के अनुसार रामचरित मानस से पता चलता है भगवान राम हमारे आराध्यपुरुष थे। उन्होंने जंगल में कैसे जीवन जिया, मर्यादाओं का कैसे पालन किया? श्री द्विवेदी के अनुसार भाजपाईयों को हर जगह राजनीति दिखती है जो जनता के साथ छलावा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page